सभी छठ घाटों की सफाई व अन्य सुविधाएं समय से पहले होगी पूरी – नगरआयुक्त
सभी छठ घाटों की सफाई व अन्य सुविधाएं समय से पहले होगी पूरी - नगरआयुक्त
छठ घाटों की सफाई में नगर निगम ने झोंकी ताकत सहरसा . लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में श्रद्धालु व्रतियों को घाटों तक पहुंचने में किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसके लिए निगम द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. निगम प्रशासन महापौर व जिलाधिकारी के निर्देश पर हर आवश्यक सुविधा मुहैया कराने का कार्य जारी है. नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी ने बताया कि व्रतियों को किसी प्रकार का परेशानी ना हो, घाटों तक आवागमन बहाल करने के उद्देश्य से साफ-सफाई व मिट्टी लेबलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. निगम की ओर से चिह्नित घाटों में शहर के सात पोखरिया, गांधी पथ पोखर, विनोबा पोखर सहित अन्य पोखरों का सफाई कार्य जारी है. निगम की ओर से इन तालाबों की सफाई के लिए काफी संख्या में मजदूर लगाये गये हैं. निगम प्रशासन इन घाटों की सफाई के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया है. ऐसे शहर के सभी चिह्नित घाटों की सफाई शेडूयल के तहत की जा रही है. सफाई कार्य में मजदूर, जेसीबी व ट्रैक्टर को लगाया है. जिससे समय से पहले कार्य को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि सभी घाटों की सफाई एवं अन्य सुविधाएं समय से पहले पूरी कर ली जायेगी. महापौर बैन प्रिया ने कहा कि नगर आयुक्त को घाटों की सफाई का विशेष ध्यान रखने पर्याप्त संख्या में चेजिंग रूम एवं शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया है. जिससे व्रतियों एवं आगंतुकों को परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है