निकाली गयी प्रभात फेरी एवं की गयी विशेष साफ-सफाई सहरसा विभागीय निर्देशानुसार मंगलवार से दो अक्तूबर तक नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान, स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत जनप्रतिनिधियों, नगर आयुक्त, सभी पदाधिकारी एवं कर्मी, सफाईकर्मियों, सफाईमित्रों एवं आमजनों द्वारा मंगलवार को थाना चौक पर स्वच्छता के लिए श्रमदान कर किया गया. साथ ही थाना चौक से शंकर चौक तक प्रभात फेरी निकाली गयी एवं विशेष साफ-सफाई की गयी. जिसके बाद शंकर चौक पर जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई मित्रों एवं आम नागरिकों ने स्वच्छता संकल्प लिया. जिसके तहत साल में सौ घंटे सफाई को देने एवं अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने का प्रण लिया गया. इस अभियान के तीन स्तंभ जनभागीदारी, संपूर्ण साफ-सफाई एवं सफाई मित्र सुरक्षा के तहत नगर निगम द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां एक पत्र अभिभावक के नाम, जनजागरूकता रैली, स्कूलों में स्वच्छता के लिए प्रतियोगिता, एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छता संकल्प, चिन्हित सीटीयू एवं ब्लैक स्पॉट की साफ सफाई, सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर व अन्य सामाजिक सुरक्षा के लिए कैंप का आयोजन कर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है