12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक श्रमदान के माध्यम से व्यापक स्तर पर सफाई व्यवस्था का होगा क्रियान्वयन – डीएम

सामूहिक श्रमदान के माध्यम से व्यापक स्तर पर सफाई व्यवस्था का होगा क्रियान्वयन - डीएम

डीएम की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा अभियान के सुचारु क्रियान्वयन को लेकर हुआ विचार विमर्श, आज से दो अक्टूबर तक अभियान का होगा संचालन सहरसा . विकास भवन में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा अभियान के सुचारु क्रियान्वयन के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी की इस अभियान का संचालन 14 सितंबर से दो अक्टूबर तक किया जाएगा. जिसका थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता है. इसका उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन की स्थापना के दस वर्ष पूर्ण होने पर स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छ भारत मिशन के कारण स्वच्छता के क्षेत्र में आए बदलाव एवं उपलब्धियों को उत्सव के रूप मनाना है. अभियान के तहत निर्धारित कैलेंडर के अनुसार पंचायती राज विभाग के सौजन्य से सामूहिक स्वच्छता अभियान का क्रियान्वयन एवं ब्लैक स्पॉट्स को चिह्नित करते हुए इसके उन्मूलन की दिशा में ठोस प्रयास करना, विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर सामान्य जन को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना है. स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से पंचायत स्तर या अन्य उपयुक्त स्थल पर निर्धारित रोस्टर के अनुसार पंचायत स्तर कर कार्यरत स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है. स्वास्थ्य शिविर में यथासंभव आम नागरिकों के स्वास्थ्य की भी जांच की जाएगी. इस कार्य के सुचारु क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस अभियान के तहत विद्यालयों, महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान के सुचारु क्रियान्वयन, शिक्षण संस्थानों से संबंधित शौचालय की साफ-सफाई के लिए आवश्यक कार्रवाई करने, स्वच्छता क्लब के गठन व विद्यालय स्तर पर स्वच्छता संबंधित प्रतियोगिता के आयोजन का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में पंचायत स्तर पर कार्यरत स्वच्छता कर्मियों के मानदेय भुगतान की दिशा में ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की 14 सितंबर से दो अक्टूबर तक संचालित होने वाले अभियान के तहत निर्धारित कैलेंडर के अनुसार अंर्त विभागीय समन्वय से पंचायत स्तर, विद्यालय, महाविद्यालय, नगर निकाय क्षेत्र में सामूहिक श्रमदान के माध्यम से व्यापक स्तर पर सफाई व्यवस्था का क्रियान्वयन किया जाएगा. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को अभियान के अंतिम चरण दो अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाना भी प्रस्तावित है. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, निदेशक डीआरडीए सहित अन्य संबंधित मौजूद थे. फोटो – सहरसा 06- बैठक करते डीएम व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें