सरायगढ़-पाटलिपुत्र के बीच प्रतिदिन 15 नवंबर तक होगा परिचालन सरायगढ़-देवघर स्पेशल ट्रेन का परिचालन बंद, अब सरायगढ़-पाटलिपुत्र के बीच परिचालन हुआ शुरू सहरसा आगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए सरायगढ़ और देवघर के बीच 31 दिसंबर तक 05573/05574 स्पेशल ट्रेन का परिचालन की अधिसूचना जारी की गयी थी. लेकिन अब सरायगढ़-देवघर स्पेशल को 16 अक्तूबर यानी बुधवार से सरायगढ़ और पाटलिपुत्र के बीच परिचालन शुरू कर दी गयी है. रेलवे ने यह निर्णय यात्री की सुविधा को देखते हुए लिया है. गाड़ी संख्या 05573 सरायगढ़-पाटलिपुत्र स्पेशल 16 अक्तूबर से 15 नवंबर तक प्रतिदिन सरायगढ़ से सुबह 04.20 बजे खुलकर 04.48 बजे सुपौल, 05.55 बजे सहरसा, 06.25 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 07.08 बजे मानसी, 07.20 बजे खगड़िया, 07.53 बजे बेगुसराय, 08.15 बजे बरौनी, 08.45 बजे बछवारा, 09.20 बजे शाहपुर पटोरी, 10.10 बजे हाजीपुर एवं 10.25 बजे सोनपुर रूकते हुए 11.40 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05574 पाटलिपुत्र-सरायगढ़ स्पेशल 16 अक्तूबर से ही 15 नवंबर तक प्रतिदिन पाटलिपुत्र से दोपहर 12.15 बजे खुलकर 12.58 बजे सोनपुर, दोपहर 1.10 बजे हाजीपुर, 1.55 बजे शाहपुर पटोरी, 2.35 बजे बछवारा, 3.10 बजे बरौनी, 3.38 बजे बेगुसराय, 4.53 बजे खगड़िया, 5.16 बजे मानसी, 5.55 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 7.30 बजे सहरसा, रात्रि 8.10 बजे सुपौल रूकते हुए रात्रि 9.30 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी. ……………………………………………………………………………………. पहले ही दिन दो घंटा विलंब से पहुंची पाटलिपुत्र-सहरसा 18 अक्तूबर से प्रत्येक शुक्रवार सहरसा जंक्शन से खुलेगी पटना-बेंगलुरु सुपरफास्ट ट्रेन के रैक से चलायी जायेगी पाटलिपुत्र-सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र पहुंचने के बाद यह ट्रेन सुपरफास्ट बनकर चलेगी बेंगलुरु तक सहरसा पर्व त्योहार को देखते हुए रेलवे ने सहरसा से पाटलिपुत्र के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिसका नोटिफिकेशन और समय सारणी पहले ही जारी कर दिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र-सहरसा के बीच पटना-बेंगलुरु सुपरफास्ट ट्रेन के रैक चलाई जायेगी. वर्तमान में ट्रेन नंबर 22351/22352 पटना-बेंगलुरु सुपरफास्ट बनकर चल रही है. इसी ट्रेन के रैक को ट्रेन नंबर बदलकर 03388/87 सहरसा पाटलिपुत्र के बीच एक्सप्रेस ट्रेन बनकर चलाया जायेगा. दोनों तरफ से यह स्पेशल ट्रेन सहरसा-पाटलिपुत्र के 11-11 ट्रिप चलायी जायेगी. सहरसा से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 18 अक्तूबर से 27 दिसंबर के बीच चलेगी. वहीं 03388 पाटलिपुत्र से सहरसा के बीच यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 16 अक्तूबर से 25 दिसंबर तक चलायी जायेगी. यह स्पेशल ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर स्टेशन पर रुकेगी. सहरसा से यह स्पेशल ट्रेन दोपहर 1:35 में खुलेगी और पाटलिपुत्र शाम 7:15 पर पहुंचेगी. वहीं पाटलिपुत्र से यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दोपहर 11:00 बजे खुलेगी और शाम 5:15 पर सहरसा जंक्शन पहुंचेगी. यहां बता दें कि सहरसा-बेंगलुरु सुपरफास्ट ट्रेन सहरसा तक विस्तार करने के लिए पहले से प्रस्तावित है. जल्द ही इस ट्रेन को सहरसा से बेंगलुरु के बीच चलाने के लिए रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल सकती है. पहले दिन ही विलंब से पहुंची पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल बेंगलुरु-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट ट्रेन का नये नंबर के साथ बुधवार से पाटलिपुत्र से सहरसा के बीच परिचालन शुरू कर दिया गया है. पहले दिन यह ट्रेन खबर लिखे जाने तक 2 घंटे से अधिक विलंब से चल रही थी. वहीं इस ट्रेन के रैक की वाशिंग सहरसा में ही होगी. प्रत्येक शुक्रवार सहरसा जंक्शन से खुलेगी. पाटलिपुत्र पहुंचने के बाद पूर्व के समय अनुसार सुपरफास्ट बनकर बेंगलुरु तक जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है