CM Nitish: बिहार को मिलने वाला है एक और एयरपोर्ट, सीएम नीतीश ने सहरसा को दी बड़ी सौगात
CM Nitish: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को प्रगति यात्रा फेज 3 के दौरान सहरसा पहुंचे थे. उन्होंने जिले को कई बड़ी सौगात दी.
CM Nitish Gift: सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को सहरसा जिले में कहा कि जिले से छोटे विमानों के संचालन के लिए एयरपोर्ट को तैयार किया जाएगा. प्रगति यात्रा फेज-3 के दौरान उन्होंने जिले को कई सौगात दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में विकास का काम हमलोग करा रहे है. बिहार का कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं है. हमलोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण का काम बड़े पैमाने पर कराया है, जिसके कारण बिहार के किसी भी कोने से पहले 6 घंटे में लोग पटना पहुंचते थे, अब उसे घटाकर 5 घंटे किया गया है. इसके लिए हर प्रकार से काम किया जा रहा है. बिहार में बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों की बहाली की गई है. स्कूल भवनों का निर्माण कराकर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने का प्रयास किया गया है. बड़ी संख्या में सरकारी शिक्षकों की भी बहाली की जा रही है. इसके साथ ही नियोजित शिक्षकों को परीक्षा के माध्यम से सरकारी मान्यता प्रदान की जा रही है. मदरसों को भी सरकारी मान्यता प्रदान की गई और वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के अनुरूप वेतन दिया जा रहा है.
सहरसा को क्या-क्या मिला
- तिलावे नदी का उड़ाही किया जाएगा.
- सहरसा नगर निगम क्षेत्र में स्टार्मवाटर ड्रेनेज सिस्टम का विकास किया जाएगा.
- माँ उग्रतारा धाम क्षेत्र को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा.
- जिला मुख्यालय में प्रमंडल स्तरीय खेल परिसर का विकास किया जाएगा.
- सहरसा शहर में बंगाली बाजार रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त सहरसा जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जाएगा.
- सत्तरकटैया प्रखंड के औकाही गाँव से चैनपुर होते हुए कोपरिया तक वाटर चैनल की उड़ाही की जाएगी.
- सहरसा जिले में बनमा इटहरी तथा सत्तरकटैया प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जाएगा.
- सहरसा शहर में वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन हेतु उड़ान योजना में इसे सम्मिलित करने हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: CM Nitish: बिहार को मिलने जा रहा है एक और मेडिकल कॉलेज, सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
सीएम बोले- 12 लाख लोगों को देंगे नौकरी
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत हमलोगों ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे बढ़ाकर 12 लाख किया गया है. अब तक 9 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे दी गई है. इसके अलावा 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. अब तक 24 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा चुका है. वर्ष 2025 में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी तथा 34 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करा दिया जाएगा. हमलोगों ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है. हमलोगों ने सभी पार्टियों के साथ बैठक कर बिहार में जाति आधारित गणना कराई, जिसमें 94 लाख गरीब परिवारों को चिह्नित किया गया है, जो हर जाति से जुड़े हैं. ऐसे गरीब परिवारों को प्रति परिवार 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी रही है ताकि वे अपना जीवन चला सकें.
इसे भी पढ़ें: पटना में इस दिन तक बंद रहेगा स्कूल, ठंड को देखते हुए डीएम ने जारी किया आदेश