13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तटबंधों के निरंतर पर्यवेक्षण व सुरक्षा को लेकर ठोस कार्रवाई करें सीओ

तटबंधों के निरंतर पर्यवेक्षण व सुरक्षा को लेकर ठोस कार्रवाई करें सीओ

बाढ़ पूर्व तैयारी की डीएम ने की समीक्षा,अंचलाधिकारियों को दिये गये विशेष दिशा निर्देश सहरसा.जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की गयी. समीक्षा क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया. वर्षा मापक यंत्र की अद्यतन स्थिति के संबंध में बताया गया कि वर्षा मापक यंत्र सभी अंचलों, प्रखंड में कार्यशील है. समय-समय पर इसके भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया गया है. तटबंधों की वर्तमान स्थिति के संबंध में कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण ने तटबंधों के पूरी तरह सुरक्षित होने के संबंध में आश्वस्त किया. जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी को तटबंधों के निरंतर पर्यवेक्षण व इसके सुरक्षा को लेकर ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया. संभावित बाढ़ की स्थिति में स्थानीय स्तर, जिला स्तर पर आवश्यक सूचनाओं के आदान-प्रदान व इसके आधार पर त्वरित कार्रवाई के लिए पंचायत स्तर पर कम्युनिकेशन प्लान के निर्माण संबंधी सूची जिला को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस निर्देश का अनुपालन अंचलाधिकारी सिमरी, महिषी, नवहट्टा, सलखुआ सुनिश्चित करायेंगे. गैर निबंधित नावों का परिचालन कदापि न हो, इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया. बाढ़ पूर्व तैयारी समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि वर्तमान में 119 नावों के इकरारनामा संबंधित सूची बाढ़ से प्रभावित होने वाले अंचलों द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. आवश्यकतानुसार अतिरिक्त नाव संबंधित सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. बाढ़ से प्रभावित परिवारों के आश्रय के लिए चिन्हित स्थलों के फिर से भौतिक सत्यापन व अतिक्रमण की स्थिति में अतिक्रमण मुक्ति के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को बाढ़ आश्रय स्थल से संबंधित सड़कों के समुचित संधारण व कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को बाढ़ आश्रय स्थल से संबंधित चापाकलों की मरम्मति का निर्देश दिया. सिविल सर्जन को संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक चिकित्सीय तैयारी का निर्देश दिया. सामुदायिक स्तर पर बाढ़जन्य परिस्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ के सौजन्य से प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं उपलब्ध मोटरबोट की कार्यशीलता के भौतिक सत्यापन के लिए निर्देशित किया. पंचायत अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित करते संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों की सूची को अंतिम रूप देने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया. बैठक में अपर समाहर्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें