कोडिन युक्त सिरप द देसी शराब का किया गया नष्ट

कोडिन युक्त सिरप द देसी शराब का किया गया नष्ट

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 6:09 PM

सलखुआ. शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से ही थाना क्षेत्रों में जब्त कोडिन युक्त सिरप व देसी शराब को सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभागीय निर्देश के आलोक में विनिष्ट किया गया. शराब बरामदगी के बाद उसके रखने की भी समस्या पुलिस को होती है. इसीलिए समय-समय पर शराब को विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे नष्ट कर दिया जाता है. इसी क्रम में शुक्रवार को सलखुआ थाना परिसर में विभिन्न कांडो में जब्त देसी शराब व कोडिनयुक्त सिरप को नष्ट किया गया. सलखुआ थाना मामले में बरामद किये गये 160 बोतल यानी 16 लीटर कोडिनयुक्त सिरप एवं चिरैया थाना 7 के दो कांडों में जब्त 9 लीटर देसी शराब को दंडाधिकारी की मौजूदगी में नष्ट किया गया. उत्पाद से प्रतिनियुक्त पुलिस सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार गौरव ने बताया कि सलखुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से तीन मामलों में बरामद किये गये कोडिन युक्त सिरप व देसी शराब को नष्ट किया गया. इस मौके पर दंडाधिकारी अंचलाधिकारी के बदले सलखुआ अंचल के प्रभारी सीआई सुनील गावस्कर ने कहा कि नियमानुसार जब्त देसी शराब नष्ट किया गया. इस मौके पर थानाध्यक्ष विशाल कुमार, पुअनि रामदयाल पासवान, लेखाकार दीपक कुमार, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version