ऑटो से भाड़ी मात्रा में ले जाया जा रहा कोडिनयुक्त कफ सीरप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
ऑटो से भाड़ी मात्रा में ले जाया जा रहा कोडिनयुक्त कफ सीरप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
सहरसा . सदर थाना पुलिस ने ऑटो से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ रविवार को दो युवक को गिरफ्तार किया. सदर थाना में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि जिला सूचना इकाई द्वारा सदर थाना को सूचना दी गयी की हरा पीले रंग के ऑटो से प्रतिबंधित कफ सीरप का खेप कारोबारियों को पहुंचाने के लिए मत्स्यगंधा, अगवानपुर होते हुए बिहरा जा रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर सदर थाना की टीम जिसमें पुनि सह सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि बजरंगी कुमार, जिला आसूचना इकाई के जय शंकर प्रसाद, गुंजन कुमार सहित सदर थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे. पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते मत्स्यगंधा बसहा बैल चौक के पास पहुंची. जहांं पुलिस वाहन को देखकर ऑटो में बैठा दोनों युवक ऑटो को घुमाकर भागने लगा. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से घेरकर पकड़ लिया गया. उस ऑटो की जब तलाशी ली गयी तो पुलिस ने उसमें से 16 सौ बोतल कोडीन युक्त कफ सीरप बरामद किया गया. पकड़े गए दोनों युवक से जब नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम बिहरा पंंचगछिया वार्ड नंबर तीन निवासी शुभांकर झा पिता स्व माहो झा व बिहरा दुम्मा वार्ड नंबर तीन निवासी विजय कुमार पिता दूखन यादव बताया. पुलिस ने बरामद कफ सिरप के साथ ऑटो को जब्त करते दोनों युवक को गिरफ्तार कर थाना ले आई. जहां दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साइबर डीएसपी ने बताया कि बरामद प्रतिबंधित कफ सीरप का मुल्य लगभग पांच लाख रुपया है, गिरफ्तार आरोपित शुभांकर झा पर सदर थाना में पूर्व से आपराधिक मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है