एचएम व सहायक शिक्षिका अनुपस्थिति मामले में बीईओ ने लिया संज्ञान

प्रभात खबर में 18 अगस्त को प्रकाशित एचएम व सहायक शिक्षिका एक सप्ताह से स्कूल से अनुपस्थित, झंडोत्तोलन के दिन भी नहीं आयी स्कूल पर प्रभारी बीइओ संजय कुमार ने संज्ञान लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:26 PM

प्रतिनिधि, नवहट्टा. प्रभात खबर में 18 अगस्त को प्रकाशित एचएम व सहायक शिक्षिका एक सप्ताह से स्कूल से अनुपस्थित, झंडोत्तोलन के दिन भी नहीं आयी स्कूल पर प्रभारी बीइओ संजय कुमार ने संज्ञान लिया. उन्होंने पत्र प्रेषित करते दो दिनों के अंदर एक सप्ताह से विद्यालय से अनुपस्थित झंडोत्तोलन में भी नहीं आयी शिक्षिका से जवाब समर्पित करने का निर्देश दिया है. बीइओ संजय कुमार ने प्रेषित पत्र में कहा कि आठ अगस्त को 12:45 बजे उनके द्वारा नव प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला झरवा का निरीक्षण किया गया. जिसमें चार शिक्षक पदस्थापित हैं. चारों की उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज पायी गयी. जिसमें प्रधानाध्यापिका यशोदा कुमारी व पंचायत शिक्षिका नूरानी बेगम उपस्थिति दर्ज कर भौतिक रूप से स्कूल से अनुपस्थित थी. जिसका वेतन निरीक्षण तिथि को स्थगित करते स्पष्टीकरण मांगा गया था. वहीं प्रभात खबर में 18 अगस्त को प्रकाशित नौ अगस्त से लेकर 15 अगस्त झंडाेत्तोलन तक प्रधानाध्यापक यशोदा कुमारी व शिक्षिका नूरानी बेगम बीईओ निरीक्षण के बावजूद एक सप्ताह बाद भी स्कूल नहीं पहुंची. ना ही राष्ट्रीय पर्व झंडोत्तोलन में भाग ली. दो दिनों के अंदर आरोपित बिंदु पर साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण देना सुनिश्चित करें. ससमय स्पष्टीकरण नहीं प्रस्तुत करने पर समझा जाएगा कि आपको इसके बारे में कुछ नहीं कहना है. फिर बीइओ एकतरफा निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे. तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापिका यशोदा कुमारी व सहायक शिक्षिका नूरानी बेगम का अगस्त माह का वेतन स्थगित किया गया. आश्चर्य कि बात यह है कि आठ अगस्त को बीईओ के निरीक्षण में उपस्थिति बनाकर विद्यालय से दोनों शिक्षिका भौतिक रूप से अनुपस्थित पायी गयी. इसके एक सप्ताह बाद भी स्कूल नहीं पहुंची. ना ही राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस में भाग ली. जहां दोनों बिना सूचना सप्ताह दिनों से अनुपस्थित थी. विद्यालय के सहायक शिक्षक ने बताया कि आठ अगस्त से गायब दोनों शिक्षिका 21 अगस्त तक बीईओ के दूसरे पत्र जारी किए जाने के बाद भी विद्यालय नही पहुंची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version