अगले दो दिनों तक ठंड बढ़ने की संभावना, घने कोहरे से जनजीवन परेशान

पिछले तीन दिनों से जारी कड़ाके की ठंड शुक्रवार को भी जारी रही. पछुआ हवा के बीच दिन भर कुहासे का साम्राज्य रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 5:39 PM

सर्दी का सितम. कडाके की ठंड से नहीं मिल रही राहत, पछुआ हवा के बीच दिन भर कुहासे का साम्राज्य प्रतिनिधि, सहरसा. पिछले तीन दिनों से जारी कड़ाके की ठंड शुक्रवार को भी जारी रही. पछुआ हवा के बीच दिन भर कुहासे का साम्राज्य रहा. सुबह में घने कोहरे से जनजीवन परेशान रहा. लोग अलाव के सहारे ठंड को दूर करने का प्रयास करते रहे. सडकों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही. बढ़ती ठंड से आलू उत्पादक किसानों को परेशानी झेलनी पड रही है, जबकि गेहूं की फसल को बढ़ते ठंड से काफी लाभ पहुंच रहा है. मक्का, चना, मसूर व सरसों की फसल को क्षति पहुंची है. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक घना कोहरा सहित ठंड बने रहने की संभावना जतायी है. इस दौरान पछुआ हवा बहने की बात कही है. पछुआ हवा से बढ़ी परेशानी लगातार कडाके की ठंड से आम लोग परेशान हैं. वहीं पछुआ हवा के कारण ठंड में कमी नहीं हो रही है. गरीबों की हालत जस की तस बनी हुई है. लगातार हो रहे ठंड से आम जनजीवन ठहर गया है. ठंड से खासकर बुढ़े व बच्चों को अधिक परेशानी हो रही हैं. अगवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ठंड होने से आलू, मक्का, चना, मसूर व सरसों की फसल को थोड़ी क्षति पहुंची है, जबकि गेहूं की फसल को इस ठंड से लाभ पहुंचा है. उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक ठंड बनी रहेगी. पछुआ हवा चार से आठ किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चलने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा. उन्होंने बताया कि न्यूनतम तापमान अगले तीन दिनों तक बना रहेगा फोटो – सहरसा 03 – अलाव सेंकते लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version