विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत निर्वाचन सूची को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक

अद्यतन प्रतिवेदन के अनुसार जिला का लिंगानुपात 933 है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 5:58 PM

प्रति मतदान केंद्र न्यूनतम 14 पात्र महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का दिया निर्देश प्रति हजार पुरुष के अनुपात में महिलाओं की भागीदारी न्यूनतम 960 तक पहुंचाने का लक्ष्य किया निर्धारित सहरसा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रमंडलीय सभागार में गुरुवार को अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत निर्वाचन सूची प्रेक्षक सह आयुक्त कोसी प्रमंडल दिनेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा के क्रम में निर्वाचन सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त ने आगामी कुछ दिनों में प्रखंड स्तर संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया. अद्यतन प्रतिवेदन के अनुसार जिला का लिंगानुपात 933 है. मतदान प्रक्रिया में अधिकाधिक महिलाओं की भागीदारी बढ़े इसके लिए जिला का लिंगानुपात प्रति एक हजार पुरुष के अनुपात में महिलाओं की भागीदारी न्यूनतम 960 तक पहुंचाने का निर्धारित किया गया. वर्णित लक्ष्य के प्राप्ति के लिए निर्वाचन सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को जिले के प्रति मतदान केंद्र न्यूनतम 14 पात्र महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. सभी पात्र दिव्यांग, महिला एवं थर्ड जेंडर का नाम मतदाता सूची में जुड़े इसके लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को दिया. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी 2025 को किया जायेगा. इसका प्रकाशन एक जनवरी 2025 के आधार पर किया जायेगा. अंतिम प्रकाशन से पूर्व 28 नवंबर तक दावा आपत्ति ली जायेगी. इसके बाद 24 दिसंबर तक इन दावा आपत्तियों का निष्पादन किया जायेगा. जानकारी दिया की अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत नाम जोड़ने के लिए 23 एवं 24 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से अपने मतदान केंद्र पर मौजूद रहने का निर्देश दिया. इस दौरान मतदान केंद्र से संबंधित कार्यालय एवं भवन निश्चित रूप से खुले रहेंगे. बैठक में मौजूद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने सभी संबंधित को प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा आयोजित बैठक में दिए गए निर्वाचन विषयक निर्देशों के सम्यक अनुपालन का निर्देश दिया. बैठक में आयुक्त के सचिव मृत्युंजय कुमार, अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिमरी बख्तियारपुर, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, उप निदेशक जनसंपर्क, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version