प्रमंडलीय आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक
तिभागियों को प्रश्नोत्तरी के बाद सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन प्रदान किया जाएगा.
विकसित बिहार 2047 के तहत सिटीजन सर्वे की वर्तमान प्रगति, नीलाम पत्र वाद निष्पादन का किया समीक्षा सहरसा प्रमंडलीय आयुक्त कोसी प्रमंडल दिनेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित जिलों के साथ विकसित बिहार 2047 के तहत सिटीजन सर्वे की वर्तमान प्रगति, नीलाम पत्र वाद निष्पादन की अद्यतन स्थिति विषयों पर समीक्षा की गयी. समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की विकसित बिहार 2047 के संकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए कार्य योजना तैयार किया जाना है. जिसके लिए बिपार्ड के सौजन्य से प्रथम चरण में सिटीजन सर्वे प्रारंभ किया गया है. जिसके तहत कम से कम एक करोड़ नागरिकों से आगामी कुछ दिनों में विभिन्न बिंदुओं पर राय लेना है. बिपार्ड द्वारा प्रारंभ किए गए सर्वे में सभी वर्गों से संबंधित आम नागरिक, सरकारी सेवा एवं निजी क्षेत्र में संलग्न नागरिकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता अपेक्षित है. सिटीजन सर्वे में भाग लेने के लिए बिपार्ड द्वारा ऐप जारी किया गया है. प्रतिभागी ऐप में दिए गए प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विकसित बिहार 2047 संकल्पना को मूर्त रूप देने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं. प्रतिभागियों को प्रश्नोत्तरी के बाद सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन प्रदान किया जाएगा. सर्वे के बाद विकसित बिहार 2047 के लिए कार्ययोजना तैयार किया जाएगा. उन्होंने विकसित बिहार 2047 के लिए प्रक्रियाधीन सर्वे, रायशुमारी कार्य को अंर्तविभागीय ठोस प्रयास से 20 दिसंबर से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया. समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की विकसित बिहार 2047 के तहत प्रारंभिक चरण में आंकड़ों का संग्रहण, विभिन्न हितकारकों के साथ बैठक का आयोजन, क्षेत्र अन्वेषण, कार्यशाला का आयोजन, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ बैठक का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है. नीलाम पत्र वाद समीक्षा क्रम में सभी बैंकों के साथ अविलंब बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया . वीडियो कांफ्रेंसिंग के अवसर पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी, पुलिस अधीक्षक हिमांशु, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है