मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा की सभी तैयारी पूरी, दुल्हन की तरह सजकर तैयार आयुक्त कार्यालय

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिले के चार जगहों पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 6:32 PM

मुख्यमंत्री का आज विभिन्न चार जगहों पर है कार्यक्रम, जिला मुख्यालय के आयुक्त कार्यालय सभागार में होगी समीक्षा बैठक, प्रतिनिधि, सहरसा. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिले के चार जगहों पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में होने वाली समीक्षा बैठक को देखते जहां आयुक्त कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं आसपास के सभी रास्ते भी चकाचक किया गया है. सर्किट हाउस से लेकर आयुक्त कार्यालय तक सुरक्षा को देखते बेरिकेडिंग की गयी है. वहीं जगह-जगह ड्राॅप गेट का निर्माण किया गया है. इस क्षेत्र की सुरक्षा को देखते हुए वाहन परिचालन के लिए रूट तय किये गये हैं. वहीं मुख्यमंत्री के जिले के महिषी के तेलवा दक्षिणी व सत्तरकटैया प्रखंड में मेनहा व विशनपुर के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हर ओर जिला प्रशासन अंतिम तैयारी में जुटा है. सभी विभागों ने इस तैयारी में अपनी ताकत झोंक दी है. डीएम वैभव चौधरी लगातार खुद तैयारी की मॉनीटरिंग करते रहे हैं. मुख्यमंत्री का महिषी प्रखंड के तेलवा पश्चिमी में पहला कार्यक्रम होगा. जहां वे पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन व जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे. वहां से सीधे वे हवाई मार्ग से सत्तरकटैया के मेनहा आयेंगे. जहां विभिन्न तीन कार्यक्रम के बाद जिला मुख्यालय स्थित आयुक्त कार्यालय के सभागार में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इन सभी कार्यक्रमों को देखते हर ओर तैयारी की गयी है. चकाचक हो गयी मुख्यालय की सड़कें मुख्यमंत्री के आगमन को देखते कहीं सड़क निर्माण तो कहीं भवन का रंग तो कहीं स्वच्छता अभियान लगातार चलता रहा है. जिला मुख्यालय के आयुक्त कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री के समीक्षा बैठक को देखते इस ओर की सभी सड़कें चकाचक हो गयी है. वहीं कार्यक्रम स्थल आयुक्त कार्यालय को दुल्हन की तरह फूल मालाओं से सजाया गया है. आयुक्त कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क चकाचक हो गयी है. साथ ही सड़क के फ्लैंक को दुरूस्त किया गया है. वहीं कार्यालय के अंदर बाहर स्वच्छता का खासा ख्याल रखा गया है. आयुक्त कार्यालय के चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ा दी गयी है. व्यवहार न्यायालय, केंद्रीय विद्यालय, योजना कार्यालय व डीइओ कार्यालय के निकट ड्राॅप गेट बनाया गया है, जबकि वीर कुंवर सिंह चौक एसपी चौक सहित विभिन्न जगहों पर भी ड्राॅप गेट का निर्माण किया गया है. शिवपुरी के रास्ते सत्तरकटैया जाने वाली सड़क के दोनों ओर भी बेरिकेडिंग की गयी है. वहीं परिसदन को भी फूल मालाओं से सजाया गया है. साथ ही निकट के समाहरणालय, विकास भवन, व्यवहार न्यायालय को भी पूरी तरह सजाया गया है. तेलवा पश्चिमी में जीविका दीदियों के साथ संवाद मुख्यमंत्री जिले में कार्यक्रम की शुरुआत महिषी प्रखंड के तेलवा पश्चिमी से करेंगे. मुख्यमंत्री 10.50 बजे तेलवा पश्चिमी पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री महंत दाहौर दास कबीर उच्च विद्यालय अनुदानित विद्यालय परिसर में नवनिर्मित खेल भवन का उद्घाटन व निरीक्षण करेंगे. साथ ही जीविका दीदियाें के साथ संवाद व आमजनों से मुलाकात करेंगे. वहां से मुख्यमंत्री 11:30 बजे हवाई मार्ग से मेनहा के लिए रवाना होंगे. जहां चारों ओर पूरी तैयारी की गयी है. विद्यालय परिसर में मनरेगा योजना से खेल मैदान का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया गया है. मैदान से सटे पूरब में हेलीपैड का निर्माण किया गया है. पश्चिमी कोसी तटबंध के जलई थाना से कार्यक्रम स्थल तक तेलवा लिलजा पथ का पक्कीकरण कार्य किया गया है. विद्यालय भवन की मरम्मति व रंग-रोगन का कार्य कर आकर्षक बनाया गया है. मेनहा में कार्यक्रम स्थल सजकर है तैयार मुख्यमंत्री के सत्तरकटैया प्रखंड के मेनहा व विशनपुर में तीन कार्यक्रम निर्धारित है. मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से 1135 बजे अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय मेनहा सत्तरकटैया के परिसर में विद्यालय का उद्घाटन करेंगे. साथ ही विद्यालय परिसर में स्थित विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण व लाभुकों के बीच चेक का वितरण व विभिन्न विभागों की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. विद्यालय परिसर के सामने स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्माण किए जाने वाले राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के लिए चिह्नित भूमि का अवलोकन करेंगे. विद्यालय परिसर से तिलावे नदी के निरीक्षण के लिए प्रस्थान करेंगे. तिलावे आगमन व नदी का अवलोकन के बाद मुख्यमंत्री 12:20 बजे तिलावे नदी के पास से पंचायत सरकार भवन विशनपुर व मध्य विद्यालय विशनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां पंचायत सरकार भवन विशनपुर, प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय, पंचायत आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण करेंगे. पंचायत सरकार भवन के सामने स्थित मध्य विद्यालय विशनपुर प्रांगण में नवनिर्मित खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे. साथ ही उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनपुर के भवन का शिलान्यास व विद्यालय का निरीक्षण करेंगे. उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनपुर से जिला अतिथिगृह के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे. दिन के एक बजे मुख्यमंत्री जिला अतिथिगृह पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते सभी स्थलों पर पड़ने वाले सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्रों को चकाचक किया गया है. जिला मुख्यालय में भी चल रही तैयारी मुख्यमंत्री के आयुक्त कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक को देखते आयुक्त कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है. आयुक्त कार्यालय की ओर आने वाली सभी सड़कों को चकाचक करते आम आदमियों के प्रवेश पर गुरुवार के तीन बजे तक प्रतिबंध लगाया गया है. परिसदन, हवाई अड्डा से आयुक्त कार्यालय तक सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये गये हैं. पटेल मैदान की बेरिकेडिंग की गयी है व जगह जगह ड्राॅप गेट बनाया गया है. सड़क किनारे सभी अतिक्रमण को पूरी तरह हटाकर स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा गया है. मुख्यमंत्री 1ः35 बजे प्रमंडलीय सभागार पहुंचेंगे. जहां जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. जहां मुख्यमंत्री एक घंटे तक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लेंगे. यहां से 2ः35 बजे निकलकर 2ः40 बजे हवाई अड्डा से हवाई मार्ग होते पटना के लिए रवाना होंगे फोटो – सहरसा 05 – फूलों से सजा आयुक्त कार्यालय. फोटो – सहरसा 06 – सजा परिसदन. फोटो – सहरसा 07 – सजा आयुक्त कार्यालय भवन. फोटो – सहरसा 08 – आयुक्त कार्यालय सड़क की सफाई करते मजदूर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version