चंद्रायण में बनेगा प्रखंड का दूसरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, 30 बेड की होगी सुविधा
प्रखंड क्षेत्र के चंद्रायण में प्रखंड का दूसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण किया जायेगा. जिसके लिए भारत सरकार व बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा 5 करोड़ 75 लाख की राशि से स्वीकृति दे दी गयी है.
नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के चंद्रायण में प्रखंड का दूसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण किया जायेगा. जिसके लिए भारत सरकार व बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा 5 करोड़ 75 लाख की राशि से स्वीकृति दे दी गयी है. जिसके निर्माण के लिए बीएमएसआइसीएल को सीएचसी भवन का निर्माण कार्य कराया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि 15वें वित्त आयोग 2023-24 का पीआईपी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आहूत राज स्तरीय समिति के बैठक में सहरसा जिले के चंद्रायण में 5 करोड़ 75 लाख की राशि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कार्य कराया जायेगा. क्षेत्रीय विधायक गुंजेश्वर साह ने प्रखंड क्षेत्र के चंद्रायण पहुंचकर बनने वाले प्रखंड के दूसरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के बारे में विस्तृत रूप से प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. वहीं विधायक गुंजेश्वर साह के प्रयास से बनने जाने वाले 30 बेड के सीएचसी भवन के निर्माण पर चंद्रायण के लोगों ने खुशी जाहिर की. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ संजीव कुमार सिंह, प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक मखदूम अशरफ, जदयू नेता इस्तियाक खान, विधायक प्रतिनिधि भीम नारायण महतो सहित जदयू नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है