11 से 17 नवंबर तक जिला मुख्यालय के दो मैदानों में होगी प्रतियोगिता
11 से 17 नवंबर तक जिला मुख्यालय के दो मैदानों में होगी प्रतियोगिता
राज्य स्तरीय क्रिकेट अंडर – 14 बालक प्रतियोगिता को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक सहरसा . खेल विभाग बिहार सरकार व बिहार राज्य खेल प्राधिकारण के संयुक्त तत्वावधान में आगामी महीने में जिला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय क्रिकेट अंडर -14 बालक प्रतियोगिता को लेकर जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक की गयी. राज्य स्तरीय क्रिकेट अंडर- 14 बालक 10 नवंबर से 17 नवंबर तक कराने का प्रस्ताव दिया गया. क्रिकेट प्रतियोगिता आउटडोर स्टेडियम एवं पटेल मैदान में आयोजित की जायेगी. खिलाड़ियों के आवासन के लिए खेल भवन सह व्यायामशाला भवन का चुनाव किया गया. खिलाड़ियों के स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए प्रतियोगिता स्थल पटेल मैदान, आउटडोर स्टेडियम व आवासन स्थल, खेल भवन में एंबुलेंस व जीवन रक्षक दवाई के साथ मेडिकल टीम गठित करने के लिए सिविल सर्जन को निदेशित किया. खेल मैदान एवं क्रिकेट पिच के निर्माण में उपयुक्त होने वाली रोलर व अन्य आवश्यक उपकरण की व्यवस्था के लिए आरसीडी को निदेशित किया. स्टेडियम, पटेल मैदान एवं आवासन स्थल पर समुचित साफ-सफाई, शौचालय, पानी की व्यवस्था के लिए नगर आयुक्त नगर निगम को निदेशित किया. खिलाड़ियों की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक एवं खिलाड़ियों को रेलवे स्टेशन से आवासन स्थल तक पहुंचने में सहायता के लिए रेलवे स्टेशन सहरसा पर स्थल निर्धारण कर हेल्पडेस्क, सेंटर बनाने के लिए निदेशित किया. बैठक में पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी मौजूद थे. फोटो – सहरसा 19 – बैठक करते डीएम.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है