स्कूली बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत करने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित

स्कूली बच्चों में प्रतियोगिता परीक्षा की झिझक मिनाटा जरूरी

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 5:20 PM

सौरबाजार . स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता की भावना जागृत करने व प्रतिभावान बच्चों का चयन कर उन्हें सम्मानित करना ने के उद्देश्य से बिहार एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट सहरसा द्वारा वर्ग पांच में अध्ययनरत बच्चों के लिए रविवार 29 दिसंबर को प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके लिए गजाधर साहू उच्च विद्यालय सौरबाजार में बनाये गये परीक्षा केंद्र पर विभिन्न विद्यालयों के लगभग 5 सौ से अधिक बच्चे शामिल हुए. केंद्राधीक्षक आशीष कुमार के नेतृत्व आयोजित कदाचार मुक्त परीक्षा में स्थानीय प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा. परीक्षा नियंत्रक राजदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा नवोदय, नेतरहाट, बालिका विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तर्ज पर लिया गया है जिससे बच्चों को इस तरह के परीक्षा में बैठने से पहले उनकी झिझक दूर हो और उनका अभ्यास होने के साथ-साथ अपनी जानकारी को भी आंक सके. इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ट्रस्ट द्वारा जिला स्तर पर प्रमाणपत्र और पारितोषिक देकर सम्मानित किया जायेगा. परीक्षा के सफल आयोजन में संस्था के अध्यक्ष छत्री कुमार, सचिव आशीष कुमार, सैन्टू कुमार, संतोष कुमार, अमरदीप कुमार, धीरज कुमार, सत्यपाल कुमार, त्रिभुवन कुमार, ओमप्रकाश कुमार, संजय कुमार, लालमोहर कुमार, मनीष कुमार का सहयोग सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version