योजना में गड़बड़ी की आयुक्त से की गयी शिकायत
योजना में गड़बड़ी की आयुक्त से की गयी शिकायत
सौरबाजार. पंचायत विकास के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना में गड़बड़ी को लेकर कोसी के प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की गयी है. मामला सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत के बखरी गांव से जुड़ा है. जहां ग्रामीण पिंकू कुमार ने प्रमंडलीय आयुक्त जिलाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत विकास मद से पंचायत में मनरेगा, पंद्रहवीं वित्त समेत अन्य योजनाओं में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग कर काम करवाने के साथ-साथ मनरेगा योजना में मजदूरों की जगह ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन का उपयोग कर फर्जी तरीके से राशि की निकासी कर बंदरबांट किया जा रहा है. बखरी गांव के वार्ड नंबर 14 में दुखन यादव के घर से सत्यनारायण के घर तक मिट्टी सोलिंग और पीसीसी कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है, जो कुछ महीना बाद हीं टूटने लगा है. ग्रामीणों ने कहा कि जिला के वरीय अधिकारीयों को शिकायत की गयी है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है