15.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय संचालन में मनमानी की शिकायत

विद्यालय संचालन में मनमानी की शिकायत

सचिव सहित पोषक क्षेत्र के अभिभावकों तथा स्थानीय ग्रामीणों ने दिया आवेदन पतरघट. जम्हरा पंचायत अंतर्गत भरना टोला बस्ती स्थित एनपीएस प्राथमिक विद्यालय भरना के प्रभारी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ विद्यालय संचालन में मनमानी की शिकायत को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति सचिव सहित पोषक क्षेत्र के अभिभावकों तथा स्थानीय ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को सचिव रेणु देवी सहित पोषक क्षेत्र के अभिभावकों के हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भरना की प्रभारी प्रधानाध्यापिका गुड्डी कुमारी फर्जी शैक्षणिक सर्टिफिकेट पर विगत कई वर्षों से कार्यरत है. संबंधित कुछ पदाधिकारियों के सहयोग से बच्चों की उपस्थिति को प्रतिदिन दो से तीन गुणा बढ़ा कर उपस्थिति ऑनलाइन दिखायी जाती है. मध्याह्न भोजन का चावल बेच दिया जाता है. सचिव का फर्जी हस्ताक्षर कर राशि की निकासी की जाती है. जानकारी और शैक्षणिक दक्षता नहीं रहने के कारण विद्यालय संचालन का कार्य प्रभारी प्रधानाध्यापिका के बदले उनके पति द्वारा किया जाता है. इस स्थिति में नामांकित बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. बच्चों व विद्यालय हित में प्रभारी प्रधानाध्यापिका का सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच करने सहित उनको प्रभार से मुक्त कर किसी वरीय शिक्षक को प्रभार देने की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरघट, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी है. इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलक कुमार ने कहा कि प्राप्त आवेदन पर जांच कर आरोप सही पाये जाने पर संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामला प्रतिवेदित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें