दो माह से राशन नहीं दे रहा लाभुक, की शिकायत
दो माह से राशन नहीं दे रहा लाभुक, की शिकायत
आवेदन लेकर बीडीओ के पास पहुंचे लाभुक सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के देहद पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 निवासी दर्जनों महादलित परिवारों ने जनवितरण विक्रेता पर दो माह से राशन नहीं देने व राशन देने के नाम पर अवैध राशि मांगे जाने का आरोप लगाया है. इस बाबत लाभुकों ने बीडीओ अरविंद कुमार को आवेदन देकर जनवितरण विक्रेता स्वर्ण रेखा देवी के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है. उपलब्ध आवेदन में देहद पंचायत के वार्ड 4 निवासी वार्ड सदस्य अभिमन्यु कुमार, अरुलिया देवी, शांति देवी, सुनीता देवी, उषा देवी, आशा देवी, विमला देवी, फूल कुमारी, मीरा देवी, कैलाश सादा, तिरिया देवी, शीला देवी, मीरा देवी, संजन देवी, पविया देवी, सामा देवी आदि ने बताया कि देहद निवासी जनवितरण विक्रेता स्वर्ण रेखा देवी बीते दो माह से उन सभी लाभुको को राशन नहीं दे रहा है. राशन लेने जाने पर जनवितरण विक्रेता स्वर्ण रेखा देवी का पति लालो साह राशन देने के नाम पर रुपये की मांग करता है. साथ ही उपभोक्ताओं ने जनवितरण विक्रेता पर प्रति यूनिट एक किलोग्राम अनाज कम देने का भी आरोप लगाया है. इस बाबत बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है