9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला निबंधन कार्यालय में सर्चिंग कार्य रोके जाने पर मुख्य सचिव को पत्र भेज की शिकायत

जिला निबंधन कार्यालय में सर्चिंग कार्य रोके जाने पर मुख्य सचिव को पत्र भेज की शिकायत

सहरसा. जिला निबंधन कार्यालय सहरसा में सर्वे के लिए जरूरी कागजात का सत्यापित प्रति निबंधन पदाधिकारी द्वारा सर्चिंग कार्य रोक दिये जाने के कारण उपलब्ध नहीं होने को लेकर के संत नगर निवासी रामचंद्र झा ने मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित किया है. साथ ही जिले के वरीय पदाधिकारियों को भी आवेदन प्रेषित किया है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में सर्वे का कार्य आरंभ किया जा चुका है. इसके लिए जरूरी कागजात की अनुपलब्धता के कारण सर्वे कार्य संपादन में रैयतों को ना सिर्फ परेशानी हो रही है बल्कि वे मानसिक रूप से भी परेशान व बीमार हो रहे हैं. इसके कारण दूर-दराज से रैयत सहरसा आकर कागजात नहीं मिलने के कारण मायूस होकर लौट जा रहे हैं. इसकी परेशानी का कोई कीमत निबंधन पदाधिकारी की हठ धर्मिता के कारण नहीं है. सर्चिंग फीस सरकार द्वारा प्रति वर्ष की दर से क्या निर्धारित है उसे आम जनता के लिए सूचना पट्ट पर सार्वजनिक नहीं किया गया है. अभिलेख का दायित्व संभालने वाले कर्मी अवकाश में जायेंगे तो उसके बदले प्रतिनियुक्ति करना निबंधन पदाधिकारी का कर्तव्य है. इस अव्यवस्था के कारण जनता के साथ-साथ सरकार को भी राजस्व की क्षति होती है. जो कर्तव्य के प्रति लापरवाही का प्रमाण है. वहीं उन्होंने न्यायालय अपर समाहर्ता सहरसा में पदाधिकारी का पद रिक्त रहने के कारण जमाबंदी रद्दीकरण व अन्य वादों की सुनवाई नहीं होने को लेकर भी शिकायत की है. उन्होंने कहा कि अपर समाहर्ता सहरसा ज्योति कुमार के सेवानिवृत्ति 30 सितंबर को होने के बाद से पद रिक्त रहने के कारण न्यायिक कार्य बाधित होने से आमजनों को न्याय पाने से वंचित होना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें