16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे व नर्तकी के डांस पर पूर्ण रूप से पाबंदी

मेला स्थल पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में समुचित सुरक्षा व्यवस्था की लिए एक सेक्शन पुलिस बल को तैनाती किया जायेगा.

पूजा समिति के सदस्यों के साथ थानाध्यक्ष ने की बैठक पतरघट दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर मंगलवार की शाम थाना अध्यक्ष पुअनि रौशन कुमार की उपस्थिति एवं श्रीश्री 108 दुर्गा पूजा न्यास समिति विशनपुर के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह सहित पूजा समिति के सभी सदस्यों की संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया. बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी गाइड लाइन के अनुसार किसी भी पूजा समिति को किसी भी सूरत में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. मेला के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नर्तकी के डांस पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. उन्होंने आयोजक को मंदिर परिसर सहित संपूर्ण मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में समुचित सुरक्षा व्यवस्था की लिए एक सेक्शन पुलिस बल को तैनाती किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूजा समिति को मैया जागरण कार्यक्रम सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि पूजा समिति के सभी सक्रिय कार्यकर्ता के साथ-साथ प्रतिमा विसर्जन का समय ओर रूट चार्ट के लिए स्थानीय थाना को हर हाल में सूची देना अनिवार्य होगा. उन्होंने थाना का सरकारी मोबाइल नंबर 9931202107 सार्वजनिक करते हुए कहा कि मेला परिसर सहित किसी भी जगह पर किसी भी प्रकार का कोई भी शरारती तत्व शरारत करता दिखे तो उन्हें तुरंत सूचना दें. मौके पर पुअनि रिचा कुमारी, समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, सचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ बाबू साहब सिंह, सदस्य प्रफुल्ल कुमार सिंह, अजीत सिंह, राजीव सिंह, त्रिशूल सिंह, मनोहर मंडल, पांडव यादव, सितंबर झा, बासुकीनाथ सिंह, बिनोद शर्मा, पिंटू यादव, चंद्रकिशोर सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, मक्खन कामती व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें