प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया संपूर्ण वित्तिय प्रभार
प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया संपूर्ण वित्तिय प्रभार
पतरघट . प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर में गुरुवार को सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर झा ने प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयकुमार यादव को संपूर्ण वित्तिय प्रभार सहित अन्य संचिकाओं का प्रभार सौंप दिया. इस दौरान प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयकुमार यादव ने कहा कि सभी स्कूलों में नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने के लिए जल्द ही सभी शिक्षकों के साथ आवश्यक बैठक कर इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पीएम पोषण योजना के तहत स्कूल में बनाए जा रहे एमडीएम की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने सभी बच्चों को स्कूली ड्रेस में स्कूल अवधि में आने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने साफतौर पर कहा कि स्कूलों में पठन-पाठन सहित शिक्षण व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. मौके पर बीआरपी विजय नारायण सिंह, बिनोद कुमार सिंह, एकाउंटेंट सुनील कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर अनुभव कुमार सिंह, आदेशपाल चंदन कुमार, शिक्षक मो हसन इमाम, शिवेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है