सौरबाजार . प्रखंड के सिलेठ गांव में चल रहे सनातन भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को संपन्न हो गया. नौ दिनों तक दूसरे प्रदेशों से आये संत महात्माओं द्वारा भागवत कथा यहां के लोगों को सुनाया गया. जिससे सिलेठ गांव सहित आसपास का क्षेत्र पूरी तरह भक्तिमय बना रहा. आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, संयोजक सौरबाजार नप के उप मुख्य पार्षद दुर्गाकांत उर्फ मोल झा, कमेटी से जुड़े बंटी झा समेत ग्रामीणों ने इस यज्ञ में सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन में आसपास के सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिला. आशा है कि इस ज्ञान यज्ञ से इस क्षेत्र के लोगों में व्यवहारिक ज्ञान के साथ साथ धार्मिक चेतना आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है