कहरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित वार्ड 42 निवासी 55 वर्षीय शुभकांत कामत की बुधवार सुबह आकस्मिक निधन हो जाने से परिवार सहित मोहल्ले के लोगों में शोक की लहर छा गयी. परिजनों ने बताया कि मृतक शुभकांत कामत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, लेकिन अचानक ठंड बढ़ने से उनकी तबीयत और बिगड़ गयी. इस कारण उनकी मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र और दो पुत्री का भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गये हैं. उनके निधन पर संजीव कुमार, गौतम कुमार, राकेश कुमार, रामवल्लभ कामत, नीलसागर कामत, फूलकांत, ललन कामत सहित अन्य ने उनके निधन पर शोक जताते उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. …………… बाइक और साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार जख्मी पतरघट. क्षेत्र के कहरा मोड़ पर बाइक और साइकिल की आमने-सामने टक्कर में साइकिल सवार जख्मी हो गया. जख्मी युवक को ग्रामीणों के सहयोग से मधेपुरा इलाज के लिए भेजा गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पतरघट की डायल 112 की टीम ने पहुंच कर जानकारी ली. वहीं जख्मी युवक की पहचान 12 वर्षीय अभिषेक कुमार पिता स्व सुधीर उर्फ़ सागर ठाकुर कहरा वार्ड 6 के रूप में हुई है. जख्मी अभिषेक कुमार अपनी साइकिल से मधेपुरा की तरफ से अपने घर कहरा आ रहा था. वहीं बाइक सवार युवक ललटू कुमार करियत निवासी पतरघट की तरफ से मधेपुरा जा रहा था. अचानक दोनों की आमने-सामने की टक्कर में अभिषेक कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. ……………. मारपीट के आरोपित को भेजा जेल महिषी. जलई ओपी क्षेत्र के बघवा पंचायत के रही टोला निवासी व मारपीट के आरोपित श्रवण चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. जानकारी के मुताबिक, एक माह पूर्व आपसी विवाद में हुई मारपीट में द्वितीय पक्ष के कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. पीड़ित अभिषेक कुमार ने श्रवण सहित चार लोगों को नामजद बनाते मामला दर्ज कराया था व सभी गांव छोड़ कर पुलिस को चकमा देने में लगा था. गुप्त सूचना के आलोक में ओपी अध्यक्षा ममता के निर्देश पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है