बच्चों में बढ़ रहा जन्मजात हृदय रोग : डाॅ पंकज गुप्ता

बच्चों में बढ़ रहा जन्मजात हृदय रोग : डाॅ पंकज गुप्ता

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 6:46 PM

सहरसा . वर्तमान परिदृश्य में जन्मजात हृदय रोग गंभीर रूप ले रहा है. देखा जाये तो प्रत्येक एक हजार बच्चों में आठ किसी न किसी प्रकार के हृदय रोग से पीड़ित हो रहे हैं. यह बात जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल पटना के शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज गुप्ता ने कही. इसी क्रम में मंगलवार को जिले में शिशु हृदय व शिशु कैंसर रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह कैंप जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल पटना ने जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त उपक्रम से किया. जिसमें मेदांता हाॅस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ पंकज कुमार गुप्ता एवं शिशु कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ अमित कुमार ने बच्चों की जांच सदर अस्पताल में की. इस शिविर में वैसे बच्चों को बुलाया गया था जिसका शरीर नीला हो जाता है. रोते-रोते बेहोश हो जाता है. सीने में दर्द, सीने का जोर से धड़कना, चलते-चलते बैठ जाना, सिर चकराना, बेहोश हो जाना, तेज-तेज सांस चलना, जोड़ों में दर्द या सूजन, अत्यधिक पसीना आना जैसे लक्षण शामिल हो. इसके साथ ही जिन बच्चों में पहले से हृदय या कैंसर रोग के लक्षण हैं तो उनके परिजन अपना सारा कागजात लेते आएं. शिविर में बड़ी संख्या में परिजन अपने बच्चों को लेकर आये थे. दोनों डाॅक्टरों ने बच्चों की जांच कर अपने परामर्श दिये. फोटो – सहरसा 14 – बच्चे की जांच करते चिकित्सक . ……………………………………………………………………………………………………………………. कोसी एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के सहयोग से सीएमई का हुआ आयोजन सहरसा .जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल पटना ने कोसी एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के सहयोग से मंगलवार को होटल ग्रैंड सवेरा में एक सीएमई का आयोजन किया. यह सीएमई दो सेशन में चला. पहला सेशन एन अपडेट ऑन पीडियाट्रिक हार्ट फेलियर मैनेजमेंट था. जिसमें वक्ता थे डाॅ पंकज कुमार गुप्ता, जयप्रभा मेदांता हाॅस्पिटल एवं चेयर पर्सन थे डाॅ ब्रिजेन्द्र देव सेक्रेटरी कोसी अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स. दूसरा सेशन था व्हेन टू सस्पेक्ट कैंसर इन चिल्ड्रेन. इसमें वक्ता थे डाॅ अमित कुमार, जयप्रभा मेदांता हाॅस्पिटल, पटना एवं चेयर पर्सन थे डाॅ केसी झा. मौके पर मुख्य अतिथि डाॅ एसपी झा एवं सम्मानित अतिथि थे डाॅ सुमित कुमार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version