प्राचीन इतिहास विभाग में प्रधानाचार्य को दोनों जगह का प्रभार देने के लिए कुलपति को दी बधाई
प्राचीन इतिहास विभाग में प्रधानाचार्य को दोनों जगह का प्रभार देने के लिए कुलपति को दी बधाई
सहरसा . सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय सहरसा के शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के पूर्व सीनेट सदस्य डॉ कमलेश प्रसाद सिंह व विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ सुभाष प्रसाद सिंह ने कुलपति डॉ विमलेंदु शेखर झा एवं कुलसचिव विपिन कुमार राय को शिक्षकों के प्रोन्नति को लेकर बधाई दी. विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ सुभाष प्रसाद सिंह एवं डॉ कमलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रति सकारात्मक रूख होने के कारण विश्वविद्यालय व महाविद्यालय रोज नई ऊंचाई को छू रहा है. शिक्षकों की प्रोन्नति होने पर नेता द्वेय ने कहा की कुलपति द्वारा योगदान करते ही शीघ्र शिक्षकों के प्रोन्नति के लिए कुलपति को बधाई दी. नेता द्वेय ने कहा कि प्राचीन इतिहास विभाग में एक ही स्थायी शिक्षक हैं. पीजी की पढ़ाई विश्वविद्यालय एवं सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में होती है. जब तक विश्वविद्यालय आयोग द्वारा शिक्षक की कमी को प्राचीन इतिहास विभाग में पूरी नहीं कर ली जाती है तब तक प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह को दोनों जगह का प्रभार देने के लिए उन्होंने कुलपति के निर्णय को उचित एवं सही ठहराया एवं उनके इस निर्णय के लिए उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय सहरसा के प्राचीन इतिहास विभाग में पीजी एवं यूजी में अत्यधिक बच्चे नामांकित हैं. ऐसे में इनकी जवाबदेही दोनों जगह बन जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है