सुपर मार्केट में फुटपाथ विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन बनाने पर बनी सहमति
सुपर मार्केट में फुटपाथ विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन बनाने पर बनी सहमति
नगर आयुक्त की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी की हुई बैठक सहरसा . नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को टाउन वेंडिंग कमेटी अध्यक्ष सह नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक की गयी. बैठक में कमेटी सदस्य सिविल सर्जन, आरक्षी उपाधीक्षक यातायात, जिला नियोजन पदाधिकारी, अध्यक्ष श्रमिक संघ, अध्यक्ष महिला चेतना विकास मंच, अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष फुटकर विक्रेता संघ एवं उनके सदस्य शामिल हुए. बैठक में टाउन वेंडिंग कमेटी अध्यक्ष ने कमेटी के सभी सदस्यों के साथ सुपर मार्केट में फुटपाथ विक्रेताओं के लिए पूर्व में लिए गये निर्णय के आलोक में वेंडिंग जोन बनाने पर सहमति बनी. साथ ही थोक विक्रेताओं के लिए सुपर मार्केट के पूर्वी भाग में स्थित नगर निगम के जमीन पर उनको बसाने पर भी सहमति हुई. वेंडिंग जोन बनाने के आवंटन के लिए प्राक्कलन तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में मौजूद पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रवीण कुमार ने फुटकर विक्रेता संघ के सदस्यों को दुर्गा पूजा के बाल सर्वे कर सभी फुटकर विक्रेताओं को फेज वाइज वेंडिंग जोन में स्थान देने का आश्वासन दिया. साथ ही साथ निर्देश दिया कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त करते हुए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में प्रशासन का सहयोग करें. मौके पर मौजूद फुटकर विक्रेता संघ सदस्यों ने वेंडिंग जोन का निर्माण जल्द से जल्द करने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है