Loading election data...

11 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में सिपाही भर्ती परीक्षा आज

11 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में सिपाही भर्ती परीक्षा आज

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 6:05 PM

सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीएम ने की बैठक सहरसा . जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित बैठक में केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को एक पाली में संचालित होने वाली परीक्षा की तैयारियोंं की विस्तृत समीक्षा की गयी. परीक्षा जिले के 11 परीक्षा केंद्र आरएम कॉलेज, एमएलटी कॉलेज, एकलव्या सेंट्रल स्कूल, जिला स्कूल, एसएनएसआरकेएस कॉलेज, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर, मनोहर उच्च विद्यालय सहरसा, एएनएसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, पीए मिश्रा कॉलेज, आरएमएम लॉ कॉलेज में एक पाली 12 बजे मध्याह्न से दो बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए 11 जोनल दंडाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षक, चालीस स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, छह उड़नदस्ता दंडाधिकारी के अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने परीक्षा संचालन के लिए प्रतिनियुक्त सभी संबंधित को केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती द्वारा दिए गये निर्देशों का पूरी तरह पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर फ्रिसकिंग कार्य को पूर्ण तत्परता से निष्पादित करने, जैमर क्रियाशीलत के सतत अवलोकन व सभी परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जानकारी दी गयी कि अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग समय 9.30 बजे पूर्वाह्न है व परीक्षा में परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले 11 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लू टूथ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, व्हाइटनर, इरेसर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी रहेगी. बैठक में पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने भी परीक्षा के सुचारु संचालन निमित दिशा निर्देश दिया. मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, नगर आयुक्त सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version