जल्द ही धरातल पर शुरू होगा निर्माण कार्यः डॉ आलोक रंजन सहरसा . स्थानीय परिसदन में मंगलवार को पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण की दिशा में उच्च न्यायालय में लंबित मामले का मंगलवार को निष्पादन कर दिया है. यह खुशी की बात है कि ओवरब्रिज मामले में उच्च न्यायालय ने आम हितों को देखते निर्णय दिया है. जिससे अब बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण की दिशा में आगे का कार्य शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण को लेकर कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया था. राज्य सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट में मजबूती से अपने पक्ष को रखा. जिससे सहरसा के लोगों को जीत मिली एवं अब निर्माण की दिशा में जल्द ही आगे का कार्य शुरू होगा. उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण में अड़ंगा लगाने वाले लोगों के मुंह पर यह जबरदस्त तमाचा है. अब निर्माण को कोई रोक नहीं सकता. यह पूरे जिले वासियों की जीत है. उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण को लेकर काफी सक्रिय रहे. योजना धरातल पर उतरती, उससे पहले उच्च न्यायालय में अड़ंगा लगा दिया गया. जिस कारण कार्य में थोड़ी देरी हुई. लेकिन राज्य सरकार बड़ी मजबूती से अपना पक्ष रखा. जिससे कोर्ट में बड़ी जीत मिली. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के बेंच ने यह अंतिम फैसला सहरसा वासियों के पक्ष में दिया, जो काफी खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि अब निर्माण की दिशा में कार्य प्रगति पर होगा. एनडीए गठबंधन हमेशा विकास के कार्यों में अग्रणी रहती है. अब ओवरब्रिज निर्माण होने से जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी व दशकों की उनकी मांग जल्द पूरी होगी. फोटो – सहरसा 03 – डॉ आलोक रंजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है