पुलिस के लगातार प्रयास से तीन महीनों में तीन मिनी गन फैक्ट्री का हुआ खुलासा

पुलिस के लगातार प्रयास से तीन महीनों में तीन मिनी गन फैक्ट्री का हुआ खुलासा

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 6:04 PM

बसनही पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, कई अवैध सामान बरामद महुआ बाजार. बिहार के सहरसा जिला अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र के गरेरी टोला वार्ड नंबर सात में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद कई अवैध सामान बरामद हुए हैं. पुलिस कार्रवाई के दौरान एक जिंदा कारतूस, चार अर्धनिर्मित बैरल, तीन गन बाडी, ड्रिल मशीन, अर्धनिर्मित कट्टा बाडी, ट्रिगर स्प्रिंग, दो रेती लगभग आधे दर्जन रिंच, एक हथौड़े सहित कई उपकरण बरामद हुए हैं. मालूम हो कि पिछले लगभग तीन महीनों में तीन मिनी गन फैक्ट्री का सहरसा पुलिस ने खुलासा किया है. सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बसनही पुलिस को सूचना मिली कि गरेरी टोला में कुछ व्यक्ति अवैध हथियार बनाने का काम करता है. सूचना के सत्यापन के लिए बसनही थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया. इस दौरान मो नशरूल, मो सलीम, पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद गरेरी टोला वार्ड नंबर सात निवासी स्वर्गीय बौकू का पुत्र मो नशरूल व मुंगेर थाना क्षेत्र निवासी मो अब्दुल हक के पुत्र मो सलीम और स्वर्गीय मोहन यादव का पुत्र पप्पू यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि लगातार हथियार और शराब तस्करों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version