16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर हुई समन्वय समिति की बैठक

विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर हुई समन्वय समिति की बैठक

सत्तरकटैया. प्रखंड मुख्यालय सभागार विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर समन्वय समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें आगामी 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाने को लेकर विभिन्न विभागों के साथ रणनीति तैयार की गयी. बैठक में 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा मनाया जाना है. जिसमें आशा घर-घर जाकर सीएनए फॉर्मेट द्वारा इच्छुक दंपति का लाइन लिस्ट तैयार करेगी. 11 जुलाई से 25 जुलाई तक ग्राम चौपाल लगाकर लोगो को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए आईसीडी से एलएस, विकास मित्र, पंचायत प्रतिनिधि, लोकल एनजीओ, फेथ लीडर से आवश्यक सहयोग लेने की बात कही गयी. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार मंडल, आईसीडीएस से एलएस, बीसीएम, बीएमई, बीएचएम, बीएमसी दिनेश लाल दास, महाराज जी, आशा फेसिलिटेटर, पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे. …………………………………………………………………………….. पंचगछिया में फिर चला प्रशासन का बुलडोजर सत्तरकटैया . प्रखंड के पंचगछिया गांव में शुक्रवार को भी प्रशासन द्वारा मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया गया. सदर एसडीओ के निर्देश पर अंचल की टीम ने बुलडोजर से अतिक्रमण खाली कराया. लगातार चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से हड़कंप मचा हुआ है. …………………………………………………………………………………………….. पांच बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार महिषी. क्षेत्र के ऐना चौक पर गुप्त सूचना के आलोक में की गयी छापेमारी में पांच बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तस्कर ग्रामीण सितंबर चौपाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार के निर्देश पर एएसआई अशोक राम के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने तस्कर को दबोचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें