22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का निबंधन कार्यालय पर पड़ा असर, लक्ष्य की 70 फीसदी ही हुई राजस्व की वसूली

कोरोना का निबंधन कार्यालय पर पड़ा असर लक्ष्य की 70 फीसदी ही हुई राजस्व की वसूली

सहरसा : कोरोना संक्रमण के दौरान जमीन निबंधन का कार्य बंद होने के बाद एक बार फिर से जमीन निबंधन कार्य में जिले में तेजी आती दिख रही है. अप्रैल महीने में जहां एक भी निबंधन नहीं हुआ. वहीं मई महीने में नाम मात्र निबंधन हुए. जबकि जून में एक बार फिर से जमीन निबंधन का कार्य तेजी से संपन्न होना शुरू हुआ. निबंधन के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सहित सुरक्षा के सभी व्यापक इंतजाम जिला मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय में किया गया है. निबंधन के लिए यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की जहां थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है.

वहीं मास्क लगाना पूरी तरह अनिवार्य किया गया है. निबंधन के लिए आने वाले लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराने के लिए कार्यालय में जगह जगह सोशल डिस्टैंसिंग के आधार पर घेरा बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं. पिछले वर्ष जून महीने की अपेक्षा इस वर्ष के जून महीने में आधे से अधिक लोगों ने जमीन निबंधन कराया है. जबकि मई महीने में नाम मात्र का ही निबंधन कार्य हुआ है. जबकि पूरे अप्रैल माह में निबंधन कार्यालय पूरी तरह बंद रहने से एक भी निबंधन का कार्य नहीं किया गया. जबकि पिछले वर्ष जहां 97 प्रतिशत राजस्व की वसूली की गई थी. वहीं इस वर्ष लक्ष्य के अनुरूप मात्र 70 प्रतिशत राजस्व की ही वसूली हो सकी है. कोरोना संक्रमण के कारण जमीन निबंधन का कार्य सुस्त पर गया था. लेकिन अब धीरे धीरे इसमें भी तेजी आती दिख रही है. इस वर्ष फरवरी में जहां 12 सौ से अधिक लोगों ने जमीन निबंधन कराया था. जबकि मार्च महीने में निबंधन कार्य अधिक होना चाहिए वही इस में काफी गिरावट देखा गया.

जमीन निबंधन कार्य में आ रही तेजी: कोरोना संक्रमण के दौर में जमीन निबंधन कार्य में आये गिरावट में एक बार फिर से तेजी आने लगी है. पूर्व में जहां प्रतिदिन जमीन निबंधन के लिए बड़ी भीड़ जुटती थी. वही अब इसमें गिरावट के बाद तेजी आनी शुरू हो गई है. इस बाबत पूछे जाने पर जिला निबंधन पदाधिकारी गोपेश चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में अब जमीन निबंधन के कार्य में थोड़ी तेजी आई है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष फरवरी एवं मार्च महीने में हुए निबंधन के आधार पर इस वर्ष काफी गिरावट देखी गई है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष फरवरी माह में 1293 जमीन निबंधन के कार्य हुए. वही मार्च में 760 जमीन निबंधन का कार्य संपन्न किया गया. यह गिरावट कोरोना संक्रमण के कारण आया.

कोरोना के कारण अप्रैल माह में कार्यालय पूरी तरह बंद रहने से एक भी जमीन निबंधन का कार्य नहीं किया गया. वहीं मई महीने में निबंधन कार्यालय खुलने के बाद पूरे महीने में कुल 38 जमीन निबंधन के कार्य संपन्न किए गए. उन्होंने बताया कि जून महीने में 743 जमीन निबंधन के कार्य संपन्न कराए गए. जबकि पिछले वर्ष जून महीने में 12 सौ से अधिक जमीन निबंधन के कार्य किए गए थे. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष लक्ष्य के अनुरूप 97 प्रतिशत राजस्व की वसूली की गई. जबकि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण 70 प्रतिशत ही राजस्व की वसूली संभव हो सका है. उन्होंने बताया कि कोरोना से सुरक्षा को लेकर कार्यालय एवं कार्यालय परिसर में पूरी व्यवस्था की गई है. थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराई से कराया जा रहा है. लोगों को निबंधन कार्यालय में मास्क लगाना पूरी तरह अनिवार्य किया गया है. जिसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें