14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीए अभियान में नगर निगम का मिला साथ

स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा खिलाने से पहले इस बात समझा रहे हैं कि कोई खाली पेट या गंभीर रोग से पीड़ित ना हों.

आयुक्त व सिटी मैनेजर सहित सभी कर्मियों ने भी खाई दवा सहरसा फाइलेरिया से बचाव के लिए जिले में सभी स्वस्थ लोगों को आशा व स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में सर्वजन दवा का सेवन कराया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को नगर निगम के आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव एवं सिटी मैनेजर अभिसार कुमार ने भी दवा खायी. स्वास्थ्य विभाग एवं पिरामल फाउंडेशन के प्रयास से नगर निगम के लगभग 25 कर्मचारियों ने भी दवा का सेवन किया. नगर आयुक्त ने कहा कि फाइलेरिया जैसे गंभीर रोग से बचाव के लिए सभी लोगों को सर्वजन दवा का सेवन कर खुद को सुरक्षित करना चाहिए. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर दवा सेवन करने को यह टीम फाइलेरिया दवाओं के साथ पहुंची. जिससे सभी कर्मियों ने दवा खाकर खुद को सुरक्षित किया. उन्होंने लोगों से अपील किया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए जरूर दवा खाएं. स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा खिलाने से पहले इस बात समझा रहे हैं कि कोई खाली पेट या गंभीर रोग से पीड़ित ना हों. यह दवा लगातार पांच वर्ष सेवन कर सकते हैं. पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड आलोक कुमार ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को इस बात की जानकारी दी कि लगातार पांच साल तक फाइलेरिया की दवा खाने के बाद किसी के शरीर में फाइलेरिया के कृमि होते भी हैं तो वह समाप्त हो जाता है. किसी को हल्का फुल्का साइड इफेक्ट हो तो घबराएं नहीं यह खुद ठीक हो जाता है. मच्छर के काटने से होता है फाइलेरिया फाइलेरिया एक परजीवी जनित रोग है. यह मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है. आमतौर पर फाइलेरिया के लक्षण शुरू में स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते. इसके लक्षण आने में कभी कभी सालों लग जाते हैं. प्रायः फाइलेरिया मरीजों में बुखार, बदन में खुजली व सूजन की समस्या दिखाई देती है. इसके अलावा पैरों एवं हाथों में सूजन, हाथीपांव व अंडकोषों की सूजन फाइलेरिया के लक्षण हैं। फाइलेरिया हो जाने के बाद धीरे-धीरे यह गंभीर रूप लेने लगता है. इससे बचाव के लिए विभाग द्वारा साल में एकबार सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम संचालित किया जाता है. मौके पर नगर निगम के आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव, सिटी मैनेजर अभिसार कुमार कश्यप, पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड आलोक कुमार, अखिलेश कुमार, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ जीनत प्रवीण, नगर निगम के एपीएसडब्लूएमओ देवेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें