नगर आयुक्त के साथ घटित घटना को लेकर दिनभर बंद रहा निगम कार्यालय
नगर आयुक्त के साथ घटित घटना को लेकर दिनभर बंद रहा निगम कार्यालय
विभिन्न कार्यों से आए लोग वापस लौटने को हुए विवश
सहरसा . नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को हुए घटनाक्रम को लेकर सुबह में घंटों निगम कार्यालय का मुख्य गेट बंद रहा. सफाई कर्मी इंतजार करते रह गए लेकिन गेट नहीं खुला. जैसे ही महापौर को जानकारी मिली उन्होंने नगर आयुक्त से बात कर कार्यालय खुलवाया. लेकिन सभी कर्मी कार्यालय को पूरे दिन बंद रखा. दरअसल पूरे मामला का परत दर परत खुलने से जानकारी मिल रही है कि नगर आयुक्त द्वारा करोड़ों का भुगतान प्रतिमाह सिर्फ कागजों पर कार्य दिखाकर अवैधानिक रूप से किया जा रहा था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. जिससे निगम पार्षदों में असंतोष बढ़ रहा था. जिसका परिणाम ही कल की घटना थी. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि पदाधिकारी कार्य करने के बजाय राजनीति कर रहे थे. मामला जो भी हो जांच का विषय है. लेकिन इस जद में आमजन परेशान हो रहे हैं. कार्यालय बंद रहने से आम लोगों का कार्य बाधित हुआ. जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए निगम पहुंचे लोग वापस होते रहे. मिली जानकारी अनुसार शनिवार को नगर आयुक्त के साथ घटीत घटना को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है