15 पुल का गिरना निर्माण की गुणवत्ता को करता है उजागरः डॉ मदन मोहन झा सहरसा. कांग्रेस के पूर्व मंत्री व विधान परिषद प्रतिपक्ष नेता डॉ मदन मोहन झा ने शुक्रवार को परिसदन में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा, पीएचईडी सहित सभी विभागों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. वहीं शहर में सड़कों पर जलजमाव होने के कारण स्थिति नारकीय बनी हुई है. स्वयं जिला प्रभारी मंत्री ने भी स्वीकार किया कि जिले के सभी विभागों में भ्रष्टाचार व्याप्त है. उन्होंने सरकार व जिला प्रभारी मंत्री से मांग किया कि इसमें व्यापक सुधार करें. जिससे आमजन को सहूलियत हो सके. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का राजनीतिक भविष्य काफी बेहतर है. भाजपा सरकार द्वारा जहां पूरे देश में कांग्रेस विहीन करने की योजना थी. उसी जनता ने अस्वीकार करते हुए पूरे देश को कांग्रेसमय बना दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अनुभवी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, सोनिया गांधी के मार्गदर्शन व राहुल गांधी की मेहनत से इंडिया गठबंधन को काफी मजबूती मिली है. भले ही भाजपा की सरकार बन गयी हो. लेकिन विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी मुखर होकर सभी समस्याओं को उजागर कर रहे हैं. वहीं हर जगह जाकर लोगों की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर व एआइसीसी के सदस्य डॉ तारानंद सादा ने कहा कि नीट पेपर लीक मामले में राहुल गांधी की आवाज पर सरकार एवं उच्च न्यायालय ने माना कि पेपर लीक की गयी है. सरकार इसे कैंसिल क्यों नहीं कर रही है. कहीं मोदी सरकार किसी को बचाने की कोशिश तो नहीं कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में 15 दिनों के अंदर लगभग 15 पुल का गिरना निर्माण की गुणवत्ता को उजागर कर रही है. यह सरकार 30 प्रतिशत कमीशन पर आधारित है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अधिकारियों के पैर पकड़ने पर रहे हैं. उन्हें मंत्री व विधायक पर विश्वास नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता से माफी मांगते अपने आप को अक्षम मानकर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. डॉ सादा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म का राजनीतिकरण व व्यवसायीकरण कर रही है. जिसके कारण सनातन धर्म चौपट हो रहा है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की सबसे प्रमुख शंकराचार्य ने भी इसके प्रति आवाज मुखरित किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेगी. मौके पर पूर्व विधायक प्रमोद सिंह, जिलाध्यक्ष मुकेश झा, कांग्रेस नेता केसर कुमार सिंह, कुमार हीरा प्रभाकर, गोपालगंज कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष रेखा झा, प्रतिभा सिंह, सत्य नारायण चौपाल, प्रभाकर मिश्र, पंकज झा, वीरेंद्र पासवान, मंजनू हैदर कैश सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है