भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद
घर से 24 कार्टून में भरा कुल 420 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब 12 लाख रुपये बतायी जा रही है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार सहरसा जिले में अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को सदर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब और नशीली दवाओं के निर्माण, बिक्री, भंडारण और परिवहन पर रोकथाम के लिए चलाये जा रहे इस अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया व दो तस्कर को गिरफ्तार किया. प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लक्ष्मीकांत नगर, वार्ड नंबर 40 में कौशिक आनंद उर्फ कौशिक झा, पिता मनोज कुमार झा, अपने घर पर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप का अवैध कारोबार कर रहा है. सूचना मिलते ही टीओपी 2 के प्रभारी सनोज बर्मा ने सदर थाना के गश्ती दल और सशस्त्र बल के साथ कौशिक आनंद के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कौशिक झा के घर से 24 कार्टून में भरा कुल 420 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब 12 लाख रुपये बतायी जा रही है. इसके साथ ही मौके से दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किया गया तस्कर लक्ष्मी कांत नगर वार्ड नंबर 40 निवासी कौशिक आनंद उर्फ कौशिक झा व बेंगहा निवासी राहुल राज के विरुद्ध सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई में टीओपी 2 प्रभारी पुअनि सनोज वर्मा, सदर थाना में पदस्थापित पुअनि खुश्बू कुमारी व सदर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. फोटो – सहरसा 11 – जानकारी देते साइबर डीएसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है