सक्षमता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग कार्य शुरू

सक्षमता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग कार्य शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 6:11 PM

पहले दिन लाईब्रेरियन व 11वीं 12वीं के शिक्षकों का हुआ काउंसलिंग सहरसा. विभागीय निर्देश के आलोक में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में गुरुवार से सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कार्य शुरू किया गया. पहले दिन 11वीं एवं 12 वीं कक्षा के लिए सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों व लाईब्रेरियन के लिए काउंसलिंग कार्य किया गया. इसके लिए डीआरसीसी में तीन काउंटर बनाए गये. जानकारी देते जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि काउंसलिंग का कार्य अगले छह अगस्त तक किया जायेगा. पहले दिन 11वीं एवं 12वीं के सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक व लाईब्रेरियन के कुल 72 अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कार्य किया जा रहा है. इसके लिए डीआरसीसी में तीन काउंटर बनाए गये हैं. जहां शिक्षकों का आधार, थंब इंप्रेशन सहित शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न कक्षाओं के लिए सक्षमता उत्तीर्ण कुल 3936 शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंसलिंग किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कक्षा नौ व 10 के लिए 353, शनिवार को कक्षा छह से आठ के लिए 500, सोमवार को कक्षा एक से पांच के उर्दू, बांग्ला एवं छह से आठ के लिए पीई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का काउंसलिंग किया जायेगा. जबकि अंतिम दिन छह अगस्त को कक्षा एक से पांच के लिए हिंदी विषय के सक्षमता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का काउंसलिंग होगा. इसके लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में पांच काउंटर बनाए गये हैं. जहां सुगमता पूर्वक सभी शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कार्य शुरू किया गया है. फोटो – सहरसा 01- काउंसलिंग कराते सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version