देसी शराब की भट्टी नष्ट, देसी शराब के साथ भट्टी संचालक गिरफ्तार

देसी शराब की भट्टी नष्ट, देसी शराब के साथ भट्टी संचालक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 6:42 PM

सलखुआ . सलखुआ थाना के कोतवलिया बहियार से पुलिस ने रविवार की शाम शराब भट्टी को ध्वस्त किया व शराब बनाने के उपकरण, चुलाई देसी शराब जब्त करते भट्टी संचालक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार राम, एसआई मनिंद्र मिश्र ने पुलिस बल के साथ कोतवलिया गांव के बहियार में अवैध देसी शराब बनाये ओर बेचने की सूचना पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक लाल गैलन में 10 लीटर चुलाई देसी शराब, दो अल्मुनियम का तशला, दो गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा समेत अन्य उपकरण बरामद किया. इतना ही नहीं पुलिस को देख भागने का प्रयास कर रहे भट्टी संचालक को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान महादेव मठ गांव निवासी चंद्रकिशोर यादव के पुत्र लालो यादव के रूप में हुई. इस दौरान देसी शराब व शराब बनाने का उपकरण जब्त करते हुए शराब भट्ठी ध्वस्त किया. मौके पर काफी मात्रा में शराब बनाने वाला जावा को नष्ट किया. गिरफ्तार शराब तस्कर लालो यादव के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version