अवैध दुकानें हटाकर गौशाला के किराए का किया जायेगा पुनर्निर्धारण
अवैध दुकानें हटाकर गौशाला के किराए का किया जायेगा पुनर्निर्धारण
सदर एसडीओ की अध्यक्षता में हुई गौशाला कमेटी की बैठक, सीओ को दिया जांच का आदेश सहरसा. शहर के चांदनी चौक स्थित गौशाला की दुकानों के किराए का पुनर्निर्धारण किया जायेगा. गौशाला कमेटी के अध्यक्ष सह सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. कमेटी के सदस्यों की जगह बैठक में मौजूद गौशाला कमेटी के सचिव शालिग्राम देव द्वारा जानकारी दी गयी कि चांदनी चौक के निर्मित भवन में पूर्व से आवंटित कुछ भाड़ेदारों द्वारा कई वर्षों से भाड़े की राशि नहीं दी गयी है. वहीं कुछ अन्य द्वारा गौशाला की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. भाड़ेदार से मासिक भाड़ा राशि की वसूली व अवैध कब्जा को मुक्त कराना आवश्यक है. सचिव की बात सुनकर सदर एसडीओ ने निर्देश दिया कि चांदनी चौक स्थित गौशाला में कितने किराएदार हैं उसकी स्थलीय जांच कर कहरा सीओ सूची बनाएंगे. बकायेदार दुकानदारों से बकाया किराया राशि जमा कराएंगे. गौशाला में रह रहे दुकानदारों के किराया का पुनर्निर्धारण भी किया जायेगा. वहीं गौशाला की जमीन पर मौजूद अवैध दुकानदारों को हटाकर कब्जा मुक्त कराया जायेगा. बैठक में मौजूद विधायक डॉ आलोक रंजन ने प्रस्ताव दिया कि सीओ कहरा से बनगांव गौशाला की जमीन का भी सीमांकन कराया जाय. वहां की जमीन में जो पूर्व के भाड़ेदार हैं उनसे लिए गए भाड़े की साक्ष्य की मांग करते नोटिस किया जाय. इस संबंध में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सीओ कहरा एक सप्ताह के अंदर बनगांव गौशाला की जमीन का मापी कर चिह्नित करेंगे. जो व्यक्ति अवैध रूप से अतिक्रमण किए हैं उन्हें खाली कराया जायेगा. यह भी निर्णय हुआ कि बरियाही गौशाला की छह बीघा जमीन का भी सीमांकन कराया जायेगा. संपूर्ण आय व्यय से संबंधित विवरणी उपस्थापित करने के लिए सचिव एवं कोषाध्यक्ष मदन तिवारी को निर्देश दिया गया. कार्यकारिणी की अगली बैठक दो अगस्त को करने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है