महंगाई के खिलाफ सीपीआई ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
महंगाई के खिलाफ सीपीआई ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
सहरसा . महंगाई के खिलाफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीर कुंवर सिंह चौक पर गुरुवार को प्रतिरोध स्वरूप भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने नेतृत्व में पुतला दहन किया गया. नारायण ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी सरकार के कॉर्पोरेट पक्षी, जन विरोधी नीतियों के चलते देशवासी अभूतपूर्व महंगाई की मार झेल रहे हैं. खाद्य सुरक्षा कानून व राशन कार्ड के साथ मनमानी तरीके से छेड़छाड़ की जा रही है. राशन कार्ड के केवाईसी करवाने की तकनीकी जटिलता व अन्य समस्याओं के कारण आम लोग राशन लेने से वंचित होंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में लगभग 81 करोड लोगों को हर महीने पांच किलो राशन दिया जाता है. जो 2011 के जनगणना के आधार पर तय की गयी है. अभी जनगणना करायी जाती तो पूर्व अनुमानित आंकड़ों के अनुसार एनएफएसए में 13 करोड लोगों को खाद्य सुरक्षा तंत्र से जोड़ा गया होता. दाल सहित खाद्य तेलों के दाम में एक सौ प्रतिशत की वृद्धि एक वर्ष के अंदर दर्ज की गयी है. राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के मुताबिक वर्ष 2021-22 में 164033 आत्महत्या हुई है. जिनमें हर चौथा दिहारी मजदूर है. इसके अलावा किसान छोटे-छोटे व्यापारी छात्र व बेरोजगार नौजवान भी आत्महत्या कर रहे हैं. पुतला दहन कार्यक्रम में जिला सचिव परमानंद ठाकुर, जिला कार्यकारिणी सदस्य भवेश यादव, शंकर कुमार, पार्टी के नगर सचिव प्रभु लाल दास, मो जाकिर, दीपक सिंह, शिवनारायण यादव, अमित कुमार, मुन्ना दास, बबलू शर्मा, नरेश दास, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है