सीपीआई ने प्रखंड कार्यालय में दिया धरना
जमीन विवाद थाना एवं अंचल के लिए सोने की अंडा देने वाली मुर्गी
जमीन विवाद थाना एवं अंचल के लिए सोने की अंडा देने वाली मुर्गी सहरसा . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कहरा प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को नौ सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना की अध्यक्षता मो जाकिर ने की. धरना को संबोधित करते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि महंगाई की मार से आम जनता त्रस्त है. बेरोजगारी जानलेवा है. रोजगार की तलाश में पुरुष सहित महिलाओं का पलायन जारी है. विधि व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर है. जमीन के दाखिल खारिज में घोर अनियमितता एवं लूट है. जमीन विवाद थाना व अंचल के लिए सोने की अंडा देने वाली मुर्गी साबित हो रही है. उन्होंने भूमिहीनों को बास, जरूरतमंदों को आवास, वृद्धजनों को पेंशन व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की. जिला सचिव परमानंद ठाकुर ने कहा कि 94 लाख गरीब परिवारों को घोषित दो लाख राशि की आर्थिक सहायता राज्य सरकार निर्गत करें. सरकार राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अवधि दिसंबर तक बढ़ायें. उन्होंने बीपीएल परिवारों के बिजली कनेक्शन काटने पर रोक लगाने की मांग की. नगर सचिव प्रभु लाल दास ने कहा कि प्रखंड अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार की मार से कराह रहा है. धरना को भवेश यादव, शंकर कुमार, छोटकन दास, मो अनवर, बीबी तरन्नुम, बीबी सेबुन खातून, जूली खातून, सुरेश तांती, लक्ष्मी दास, वीरेंद्र दास, सुरेन तांती, निरंजन दास, सुरेश साह, राजकुमार चोधरी, उमेश चोधरी, रूपेश कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है