भाकपा ने 17 सूत्री मांगों को लेकर निकाला विशाल प्रतिरोध मार्च

भाकपा ने 17 सूत्री मांगों को लेकर निकाला विशाल प्रतिरोध मार्च

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 10:13 PM

शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा मांगपत्र सहरसा . जिले में बिगड़ती विधि व्यवस्था, हत्या, छिनतई, चोरी एवं लूट जैसे बढ़ते आपराधिक मामले को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने शनिवार को 17 सूत्री मांगों के समर्थन में विशाल प्रतिरोध मार्च निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधि मंडल में ओमप्रकाश नारायण, परमानंद ठाकुर, खड़ानंद ठाकुर, विनय कुमार वर्मा,विजय कुमार यादव एवं उमेश चौधरी शामिल थे. विशाल प्रतिरोध मार्च जिला परिषद से सीपीआई राज्य सचिव मंडल सदस्य ओमप्रकाश नारायण के नेतृत्व में निकला गया. प्रतिरोध मार्च में बड़ी संख्या में हाथों में पोस्टर एवं बैनर लिए महिला एवं पुरूषों ने जमकर नारा लगाते इस उमस भरी गर्मी एवं भीषण धूप के बाबजूद समाहरणालय पर विरोध प्रदर्शन किया. भाकपा नेता ओमप्रकाश नारायण ने बताया कि चिरैया थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार एवं सहयोगी सोनू कुमार की गलत कार्यशैली की जांच हो. दारू माफिया, दलालों, आपराधिक तत्वों से थाना को मुक्त करें. उन्होंने कहा कि 12 सितंबर को भिरखी टोला निवासी राजकुमार सादा के पुत्र जीतो सादा को चिकनी टोला में शराब पीने के नाम पर बेरहमी से पीट कर उसका जबड़ा तोड़ दिया गया. उन्होंने चिरैया थाना के सभी निर्दोष आरोपियों को बरी कर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह पर मुकदमा दर्ज करने, दारू खोजने के नाम पर निर्दोष लोगों को प्रताड़ित किए जाने की जांच करने, सभी भूमिहीनों को बासगीत का पर्चा देने, सहरसा नगर निगम में जल निकासी एवं नाला निर्माण के नाम पर दो सौ करोड रुपए लूट की जांच सीबीआई से कराने, विशेष भूमि सर्वेक्षण के नाम पर भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, बैजनाथपुर पेपर मिल की जमीन की बंदरबांट किए जाने की जांच करने, मनरेगा को सरजमीं पर लागू करने, 60 वर्ष के सभी वृद्ध जन को पांच हजार रूपए मासिक पेंशन देने, स्मार्ट प्रीपेड मीटर से जनता से लूट बंद करने, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की समय सीमा बढ़ाने, बिहार सरकार घोषणा अनुसार राज्य की 94 लाख परिवारों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता यथा शीघ्र निर्गत करने, निशक्त बच्चों के परिवारों को मिलने वाले अनुदान की आवेदन की तिथि बढ़ाने, संविदा कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, फुटपाथ दुकानदारों को बेंडिंग जॉन बनाकर स्थायी लाइसेंस देने, मछली बाजार में सबों को पर्चा देने सहित अन्य मांग की. मौके पर विधायक दल के नेता सूर्यकांत पासवान ने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था की स्थिति बद से बतदर है. अत्याचार, लूट का दौर बदस्तूर जारी है. बिहार में कानून का नहीं बल्कि अपराधियों का राज कायम है. दलित को टारगेट कर हमला किया जा रहा है जिसका उदाहरण नवादा है. जिले के चिकनी टोला में रक्षक ही रक्षक बन गया है. राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि नगर निगम में बुडको द्वारा नाला निर्माण में करोड रुपए खर्च के बावजूद शहर की स्थिति नरकीय बनी हुई है. जनता की गाढी कमाई के दो सौ करोड़ से अधिक की राशि लूट की जांच सीबीआई से करायी जाये. उन्होंने पुलिस की मान सम्मान एवं गरिमा को भंग करने वाले थाना प्रभारी सलखुआ एवं चिरैया प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की. सभा की अध्यक्षता जिला मंत्री परमानंद ठाकुर ने की. सभा को विजय कुमार यादव, खड़ानंद ठाकुर, विजय कुमार वर्मा, उमेश पोद्दार, अमर कुमार पप्पू, भावेश यादव, रमेश यादव, उमेश चौधरी, राजकुमार चौधरी, भूपेंद्र यादव, टुनटुन चौधरी, सुरेंद्र कुमार महतो, शंकर कुमार, अजीत सिंह, चंद्रकांत मुखिया, रामविलास साह, शत्रुघन यादव, केदार राम, मो जाकिर, अजीत सिंह, अरुण सिंह ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version