13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले कोसी जोन ने बैठक में ज्वलंत मुद्दों को लेकर आंदोलन का लिया निर्णय

भाकपा माले कोसी जोन ने बैठक में ज्वलंत मुद्दों को लेकर आंदोलन का लिया निर्णय

पांच व छह दिसंबर को प्रखंड मुख्यालयों पर हिसाब दो-जबाब दो आंदोलन चलाने का निर्णय सहरसा . भाकपा माले कोसी जोन के प्रमुख नेतृत्वकारी टीम की एक दिवसीय बैठक शुक्रवार को माले जिला सचिव ललन यादव के शिवपुरी स्थित आवास पर की गयी. बैठक पार्टी के राज्य स्थाई समिति सदस्य सह कोसी प्रभारी बैद्यनाथ यादव के उपस्थिति में संपन्न हुई. बैठक में लोक गायिका शारदा सिन्हा को एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बैठक में पार्टी के सदस्यता भर्ती, नवीकरण, सांगठनिक गतिविधि, नए पार्टी शाखा का निर्माण करने सहित पिछले कार्यों में हक दो-वादा निभाओं, बदलो बिहार न्याय यात्रा की समीक्षा की गयी. कोसी संगठन प्रभारी बैद्यनाथ यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन के शासनकाल में दलित महादलितों, गरीबों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के ऊपर लगातार हमला जारी है. पूरे बिहार में अपराध चरम पर है. मजदूरी मांगने पर दलित मजदूरों के हाथ काट दिए जा रहे हैं. कही अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. महिलाओं का शोषण हो रहा है. छोटे-छोटे बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं रोज अखबारों की सुर्खियां बनी रहती है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार उद्योग का रूप ले लिया है. महंगाई से आम जन बेहाल है. बिहार सरकार द्वारा भूमिहीन परिवारों को जमीन देने के बदले रूपया देने का फैसला गरीब विरोधी है. महागठबंधन की सरकार ने 94 लाख महागरीब परिवारों को दो दो लाख रूपया सहायता देने की घोषणा की थी. लेकिन सरकार बदलते ही योजना सुस्त पड़ गयी है. भाकपा माले मोदी जी के 15, 15 लाख की तरह बिहार में दो दो लाख के सहायता देने की घोषणा को जुमला नहीं बनने देगी. 26 नवंबर को जीविका कैडरों व दीदियों के महाजुटान में पटना चलने एवं 28 नवंबर को महिला संगठन ऐपवा के द्वारा माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के मनमानी के खिलाफ मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन में पटना चलने एवं पांच व छह दिसंबर को कोसी जोन के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर भाकपा माले के बैनर तले हिसाब दो जवाब दो आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में माले जिला सचिव ललन यादव, रामचंद्र दास, विक्की राम, कुंदन यादव, वकील कुमार यादव, अशोक कुमार सुमन, मुकेश कुमार, सीताराम रजक, सागर कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें