सहरसा सदर अस्पताल में इसी माह लगेगा सीआर्म मशीन
सहरसा सदर अस्पताल में इसी माह लगेगा सीआर्म मशीन
शुरू होगा हड्डी रोग का मेजर ऑपरेशन, ऑक्सीजन प्लांट का भी विधायक ने उठाया मामला सहरसा . विधायक डॉ आलोक रंजन ने बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में प्रश्न के माध्यम से सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में आर्थोपेडिक्स के दो-दो चिकित्सक रहने के बाद भी आर्थोपेडिक्स का एक भी ऑपरेशन नहीं होता है. मरीज को सदर अस्पताल से निजी अस्पताल में भेज दिया जाता है. जिसके कारण गरीब मरीज को काफी परेशानी होती है. सरकार ने कहा कि सदर अस्पताल सहरसा में मेजर ऑपरेशन के लिए सी एआरएम को एक माह के अंदर उपलब्ध करा दिया जायेगा. मशीन उपलब्ध होने के बाद मेजर ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया जायेगा. ऑक्सीजन प्लांट का उठाया मामला विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल में करोड़ों रुपया की लागत से लगे ऑक्सीजन प्लांट बंद है. इस प्लांट में लगे तांंबे का तार चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है. सदन में विधायक ने ऑक्सीजन प्लांट को चालू कराने एवं चोरी हुई समान में प्राथमिकी दर्ज करने का मामला उठाया. उन्होंने बताया कि मशीन ख़राब होने कारण प्रत्येक महीना ढाई सौ से तीन सौ ऑक्सीजन सिलिंडर बाहर से ख़रीदना पड़ता है. जिससे सरकार के राजस्व की हानि होती है. सरकार के द्वारा बताया गया कि चोरी के संबंध में 16 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही जल्द टेंडर कर ऑक्सीजन प्लांट को सुदृढ़ कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है