Crime: JDU नेता के पुत्र को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 25 लाख की रंगदारी

Crime: बिहार के सहरसा जिले में बदमाशों ने जदयू नेता के पुत्र से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है.

By Paritosh Shahi | December 13, 2024 9:07 PM

Crime: बिहार के सहरसा जिले बदमाशों ने सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता के बेटे से रंगदारी मांगने की खबर सामने आई है. बदमाशों ने पैसा न देने पर हत्या करने की भी धमकी दी है. जदयू नेता घनश्याम चौधरी के पुत्र शुभम कुमार से रंगदारी मांगी गई है. शुभम कुमार जेजीजी फार्म फूड इंडस्ट्रीस के निदेशक और बिजनेसमैन हैं. पैसा नहीं देने पर बदमाशों ने जान से मारने की भी धमकी दी है.

शिकायत दर्ज

मामले को लेकर शुभम कुमार ने सदर थाने में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. जदयू नेता घनश्याम चौधरी के पुत्र ने कोसी क्षेत्र के डीआईजी और सहरसा एसपी को भी आवेदन भेजकर मदद की गुहार लगाई है.

शुभम को देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी

शुभम कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह जब वह अपने भाई को कोसी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाने के लिए सहरसा रेलवे स्टेशन जा रहा था तब एक सफेद रंग की कार उनके घर के पास आकर रुकी. कार में तकरीबन 4-5 लोग बैठे थे. गाड़ी से उतर कर उन्होंने शुभम के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इसी क्रम में आरोपियों ने जदयू नेता घनश्याम चौधरी के पुत्र से कहा कि 25 लाख की रंगदारी दो, नहीं तो जान से मार देंगे. इसके बाद शुभम पुलिस स्टेशन पहुंचे और आपबीती बताई.

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी को मिला प्रशांत किशोर का समर्थन, बोले- सही नीयत से लागू करना होगा

Next Article

Exit mobile version