Bihar Crime: सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के ऐनी गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. बीते 7 दिसंबर को सहरसा जिले के महिषी प्रखंड स्थित ऐनी गांव में गंभीर रूप से जख्मी मिली लड़की को उसके माता-पिता ने ही मारा था. बताया जा रहा है कि मृतका अपने बहनोई से शादी करने की जिद कर रही थी. हत्या की योजना बनाने वालों में लड़की के माता-पिता के अलावे उसकी नानी और उसका नाबालिग भाई भी शामिल था. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है.
इलाज के दौरन हुई थी मौत
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बीते 7 दिसंबर को महिषी थाने की पुलिस को ऐनी गांव में श्मसान के निकट जख्मी हालत में एक युवती के पड़ी होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर थानेदार पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचकर जख्मी युवती को तुरंत पीएचसी भेजवाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टरों ने वहां से भी उसे मधेपुरा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. स्थिति की गंभीरता को देखकर वहां से भी डीएमसीएच (दरभंगा) रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
बहनोई के साथ ही रहना चाहती थी लड़की
एसपी द्वारा एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना की जांच शुरू की और लड़की के माता-पिता सहित उसकी नानी और उसके नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर लिया. चारों ने मिलकर लड़की की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. मृतका के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि लड़की अपनी बड़ी बहन के पति (जीजा) के साथ ही रहना चाहती थी.
कुछ दिनों पूर्व वह अपने जीजा के साथ एक माह तक रहकर भी आई थी. माता-पिता और अन्य परिजनों के समझाने पर भी वह मानने को तैयार नहीं थी. तब सबने मिल उसकी हत्या की योजना बनाई. लड़की अपने ननिहाल में थी. 7 दिसंबर को उसकी नानी उसे साथ लेकर मुरली चौक पहुंची. वहीं उसके माता-पिता भी चाकू के साथ पहुंचे. गांव जाने के क्रम में रास्ते में श्मसान के पास सुनसान स्थान देख गला रेत दिया. फिर मरा समझ उसे वहीं फेंक दिया.
कुमार आशीष की रिपोर्ट