कट्टा व तीन कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

अपराध काे अंजाम देने की फिराक में था गिरफ्तार अपराधी

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 9:37 PM

अपराध काे अंजाम देने की फिराक में था गिरफ्तार अपराधी

प्रतिनिधि, सलखुआ

कोसी तटबंध के अंदर कनरिया ओपी क्षेत्र के भंवरी गांव में मंगलवार की रात छापेमारी में एक अपराधी को एक कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. ओपी अध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी भंवरी निवासी स्व बिंदेश्वरी पासवान का पुत्र दिलीप पासवान है. जो अपराध काे अंजाम देने की फिराक में था. जैसे ही मुखबिर ने सूचना दी कि समय गवाये बिना मौके पर घेराबंदी कर उक्त बदमाश को कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात्रि कनरिया ओपी अध्यक्ष अमर ज्योति को मिली सूचना पर टीम के साथ उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी सभी थानों से जुटाई जा रही है. साथ ही गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने तथा न्यायालय को सुपुर्द करने की तैयारी में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version