20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खस्सी व्यवसायी को गोली मारकर अपरधियों ने लूटे 50 हजार नगद, पैर में लगी है दो गोली

जख्मी हसन ने कहा कि उसके पास से 10 हजार एवं उसके साथ चल रहे मो जुम्मन के पास से 40 हजार की लूटपाट हुई है.

पतरघट स्थानीय थाना क्षेत्र के जम्हरा भरना टोला से किशनपुर पंचायत स्थित बजरंगी टोला जाने वाली सड़क पर कमरैल टोला से पश्चिम पूल के समीप शनिवार की सुबह बैखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एक खस्सी व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर नगदी लूटने से क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. जख्मी खस्सी व्यवसायी जम्हरा पंचायत स्थित वार्ड चार निवासी मो हसन पिता मो नवी हसन को घटना स्थल पर देख आस-पास के जुटे लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां दायां पैर में दो गोली लगे रहने के कारण चिकित्सक नरेंद्र गुर्जर ने तत्काल प्राथमिक उपचार कर गोली फंसे रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पतरघट पुलिस ने पीएचसी पहुंचकर जख्मी से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते घटना स्थल पर पहुंच आस-पास के स्थानीय ग्रामीणों से भी घटना के संबंध में जानकारी लिया. पीएचसी पतरघट में जख्मी मो हसन के साथ बाइक पर साथ जा रहे खस्सी व्यापारी पतरघट पंचायत स्थित रहीम टोला बस्ती स्थित वार्ड नौ निवासी मो जुम्मन पिता मो अजीज ने बताया कि मो हसन के साथ बाइक से देहात खस्सी खरीदने के लिए निकला था की उसी दौरान जम्हरा भरना टोला मार्ग से होकर कमरैल किशनपुर की तरफ निकल रहा था. अचानक पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश ओवरटेक कर उन्हें रोका एवं नगदी लूटने का प्रयास किया. उनके द्वारा विरोध करने पर उन्हें हथियार का भय दिखाते मारपीट करने लगा. हल्ला करने पर अपराधी ने बाइक चालक जम्हरा निवासी मो हसन पर दो गोली चलाया दोनों गोली मो हसन के पैर में लगते ही दोनों बदमाश उन दोनों के पास से 50 हजार नगदी लूटकर बाइक से भाग खड़ा हुआ. जख्मी हसन ने कहा कि उसके पास से 10 हजार एवं उसके साथ चल रहे मो जुम्मन के पास से 40 हजार की लूटपाट हुई है. बैखौफ बदमाशों द्वारा खुलेआम गोली मारकर लूटपाट किये जाने से लोगों के बीच भय व्याप्त है. इस बाबत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि घटना कि सूचना पर उनके द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा किया गया. लेकिन कामयाबी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि गोली मारकर लुटपाट की घटना में संलिप्त गिरोह को पुलिस द्वारा चिन्हित कर यथाशीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. लूट की राशि के मामले उन्होंने कहा 12 हजार नगदी गोली मारकर बदमाशों द्वारा छिनतई किये जाने की बात सामने आयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें