पैक्स अध्यक्ष के घर गोलीबारी कर अपराधियों ने दूकान से लूट लिया चार लाख 25 हजार रुपया

घटनास्थल से खोखा व पिस्टल का मैगजीन बरामद, वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के अंगुली में लगी गोली

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 6:12 PM

घटनास्थल से खोखा व पिस्टल का मैगजीन बरामद, वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के अंगुली में लगी गोली महुआ बाजार . सोनवर्षाराज प्रखंड के काशनगर थाना क्षेत्र के कोपा गांव निवासी नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर केशरी के घर पर शनिवार देर शाम 10 से 15 की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने फायरिंग करते किराना दुकान में रखे नगदी करीब चार लाख 25 हजार रुपया लूट लिया. साथ ही पूर्व पैक्स अध्यक्ष चंदन केशरी को गाली-गलोज करते हथियार से बट से सर व सीने पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. इस दौरान बीच बचाव कर रहे वर्तमान पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर केशरी के बाएं हाथ के बड़ी अंगुली में अपराधियों ने गोली मार दिया. घटना की सूचना पर पहुंची काशनगर पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे सहित पिस्टल का मैगजीन बरामद किया. नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर केशरी ने थाने में आवेदन देते बताया कि योगेंद्र रजक पिता स्व. धर्मालाल रजक, रवि कुमार उर्फ बिट्टू कुमार, रोमिल कुमार दोनों के पिता दीपनारायण रजक, रवि कुमार, रोहित कुमार दोनों के पिता योगेंद्र कुमार रजक, राजीव कुमार पिता सिकेंद्र रजक सहित पांच छह की संख्या में अज्ञात हथियार बंद बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते बोला कि कहां है चंदन केशरी बाहर निकालो आज जान से मार देंगे. वहीं दरवाजे पर रखे कुर्सी को नीचे पटक-पटक कर तोड़ दिया. इस दौरान दुकान के गल्ला से चार लाख 25 हजार नगद लूट लिया. इस बाबत काशनगर थानाध्यक्ष विक्की रविदास ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version