सहरसा.सदर थाना क्षेत्र के बस्ती निवासी मो शमशीर पिता मो सलीम ने सदर थाना में मारपीट व जबरन रंगदारी मांगने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि वह एक अगरबत्ती कारोबारी हैं. जिससे पड़ोस के मो अनवर उर्फ सोनू, मो अजहर, मो अबदुल्लाह, मो सफीउल्लाह, मो इमरान उर्फ बबुआ खां पिता मो मोजिम खां पूर्व से 5 लाख रुपया रंगदारी की मांग करते आ रहा है. साथ ही सभी यह धमकी देता है कि अगर रंगदारी का पैसा स्वेच्छा से नहीं दिया तो मोहल्ले में रहना व कारोबार करना मुश्किल कर देंगे. वहीं 26 अप्रैल की शाम मैं तगादा करके वापस आकर अगरबत्ती कारखाना मैं बैठा था कि तभी सभी नामित के साथ 10 अज्ञात लोगों ने मेरे कारखाने में आकर अपनी-अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर मेरे माथे में सटा दिया और कहा कि फटाफट गल्ला खोलकर सारा रकम रंगदारी में दे दो नहीं तो खोपड़ी उड़ा देंगे. मैंने विरोध कर किसी तरह कारखाना से भागना चाहा, लेकिन वहां से भाग नहीं पाया. उसी दौरान भय से मो अनवर उर्फ सोनू को बिक्री व तगादा का 50 हजार रुपया गल्ला से निकाल कर दे दिया. तभी हो हल्ला सुनकर मेरा दोनों लड़का भी दौड़कर कारखाना में आ गया. आरोपित सभी ने मेरे दोनों लड़के का मोबाइल छीन लिया व मारपीट कर गले से सोने का चेन भी छीन लिया. आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है